मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा ठक-ठक गिरोह के 05 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 15 मोबाईल फोन बरामद ।

मेरठ दर्पण- मेरठ के थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान गौरीपुरा चौकी के सामने ब्रहमपुरी चौपला से थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा ठक-ठक गिरोह के नाम से कुख्यात कारो से मोबाईल फोन तथा पर्स चोरी करने वाले अपराधियो के गैंग के पाँच सदस्यो को एक फर्जी नम्बर प्लेट लगी वैगनार कार सहित गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से चोरी के 15 मोबाईल फोन (कीमत करीब 2 लाख रूपये) बरामद किये गये। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना ब्रहमपुरी मेरठ पर मु0अ0सं0 626/2020 धारा 420/482/414/411 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पतेः-
1-शाहनवाज पुत्र सरवर निवासी मकबरा डिग्गी चौक अल्ताफ थाना रेलवे रोड मेरठ।
2-शकील पुत्र सलीम निवासी जली कोठी पुर्वा अहमदनगर थाना देहलीगेट मेरठ।
3-शुएब पुत्र अशफाक निवासी खैरनगर कुरैशियान थाना देहलीगेट मेरठ ।
4-आसिम पुत्र यामीन निवासी गली न0 7 पुर्वा फैयाज अली थाना देहलीगेट मेरठ ।
5-अलीम पुत्र नूर मौहम्मद निवासी गली न0 7 पुर्वा फैयाज अली थाना देहलीगेट मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः-
1-देहली तथा एनसीआर से चोरी किये गये 15 मोबाईल फोन कीमत 02 लाख रूपये ।
2-एक फर्जी न0 प्लेट लगी वैगनार कार न0 यूपी 14 EB 5336 ।
अभियुक्तगण से पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि वे एक गिरोह के सदस्य है। जो साथ मे मिलकर कार से दिल्ली,गाजियाबाद,नोयडा आदि से मोबाईल फोन तथा पर्स आदि की चोरी करते हैं। योजना के अनुसार रोड पर साईड में लगी कार मे बैठे किसी व्यक्ति को चिन्हित करते हैं। एक आदमी चुपके से जाकर कार के ऊपर लाल रंग डाल देता है। दूसरा आदमी कारसवार से खिड़की खटखटाकर खुलवाता है और बताता है कि आपकी कार पर खून लगा है ,कार सवार घबराकर नीचे उतरकर रंग को देखता है तभी एक आदमी दूसरी तरफ कार मे रखे मोबाईल पर्स आदि चोरी कर लेता है। इसके बाद जब तक व्यक्ति को चोरी का पता चलता है अभियुक्त वहा से निकल जाते हैं ।

Related posts

कमला देवी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने पूल पार्टी में की मस्ती

Ankit Gupta

कलेक्ट्रेट में धरना देंगे आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) के चंद्रशेखर

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल का भव्य स्वागत

Mrtdarpan@gmail.com
Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News