मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

कंकर खेड़ा में अन्नू रानी का हुआ भव्य स्वागत

 

 

मेरठ – संपूर्ण भारत के साथ अपने जिला मेरठ के लिए भी गौरव का विषय है कि अपने बीच की बिटिया अन्नू रानी ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में जैवलिन थ्रो में कांस्य पदक जीता है।

यह और भी गौरव का विषय है कि जैवलिन थ्रो में कोई भी पदक जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी है।
मेरठ पहुंचने पर आज अन्नू रानी का कंकर खेड़ा सरधना रोड सत्यम फर्नीचर्स पर भव्य स्वागत किया गया.

 

मेरठ के बहादरपुर गांव निवासी अन्नू रानी को पटका और पुष्प भेंट कर सभी ने शुभकामनाएं दी और देश के लिए जल्द की गोल्ड मेडल जीतकर लाने के लिए आशीर्वाद दिया.
स्वागत समारोह के संयोजक अरविन्द गुप्ता ने बताया की अन्नू रानी उनके गांव की ही बिटिया हे. अपने गांव की बेटी ने दुनिया में गांव का नाम रोशन किया हे ये हम सब गांव वासियो के लिए बहुत गर्व की बात हे.

 

 

कार्यक्रम का संचालन संयुक्त व्यापार संघ के मंत्री संजीव जिंदल ने किया.
स्वागत समारोह में राजयसभा सांसद लष्मीकांत वाजपेयी, एमएलसी और भाजपा प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी, राजयमंत्री संजीव जैन सिक्का, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, भाजपा अध्यक्ष मुकेश सिंघल, जयकरन गुप्ता, विवेक रस्तोगी, नीरज मित्तल, पार्षद राजेश खन्ना,ओलम्पियन सचिन चौधरी, अनिल गुप्ता, संजय गुप्ता, नीरज जिटौली, बाबू रस्तोगी आदि मौजूद रहे

Related posts

मोहिद्दीनपुर खरखौदा रेलवे लाईन पर बनेगा उपरिगामी सेतु, शासन से स्वीकृत हुए 50 करोड़ 11 लाख

Ankit Gupta

थाने के बाहर खड़ी गाड़ियों में लगी आग

Ankit Gupta

पत्रकार लियाकत मंसूरी बने उपजा के जिला उपाध्यक्ष

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News