मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

नकली कूटरचित NCERT की किताबें बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

04 अभियुक्त गिरफ्तार, NCERT की 3470 किताबें व एक टाटा एस (छोटा हाथी) संख्या UP 19 T 9272 बरामद ।

 

मेरठ सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी के पर्यवेक्षण व थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा एन.सी.आर.टी की कूटरचित किताबों का खुलासा करते हुए अभियुक्त 1.अभिलाष राजपूत पुत्र स्व0 राजकुमार नि0 ए-142 सूर्यापुरम शास्त्री कालोनी थाना ब्रह्मपुरी मेरठ, 2. रहीशुद्दीन पुत्र नूर मौहम्मद नि0 गली न0 7 श्याम नगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, 3. आबिल उर्फ आदिल पुत्र ईदू मेवाती नि0 ग्राम शाहपुर चौधरी थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड हाल पता गली न0 03 भोपाल की कोठी अनार वाली मस्जिद के पास थाना लिसाडी गेट मेरठ एवं सत्येन्द्र कुमार पुत्र ब्रजपाल सिंह नि0 म0सं0 143 देवलोक थाना टी0पी0 नगर मेरठ, को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से नकली, कूटरचित NCERT की 3470 किताबे व एक टाटा एस संख्या UP 19 T 9272 बरामद किया गया । बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ब्रहमपुरी पर मु0अ0स0 239/22 धारा 420,467,468,471भादवि व 63/65 कापीराइट एक्ट पंजीकृत किया गया । अभि0 गणो को समय से मा0 न्यायालय समक्ष पेश किया जायेगा ।

बरामदगी का विवरणः-
1- नकली कूटरचित NCRT की 3470 किताबें ।
2- एक अदद टाटा एस संख्या UP 19 T 9272.
*आपराधिक इतिहास का विवरणः-*
मु0अ0स0 239/22 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि व 63/65 कापीराइट एक्ट थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* अभि0गण द्वारा NCERT की किताबो की नकल कर फर्जी तरीके से कूटरचित किताबो की
छपायी/बाईंडिंग आदि कार्य करना ।

Related posts

जागृति विहार में माइक्रो डोनेशन कैंप का हुआ आयोजन

Ankit Gupta

संगीता शुक्ला होंगी चौधरी चरण सिंह विवि की नई कुलपति

मदर्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में फन फिएस्टा कार्यक्रम का आयोजन

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News