मेरठ दर्पण
Breaking News
फिल्मी दुनिया

ग्रेसी सिंह : आमिर खान की हेरोइन से लेकर सन्यासिन बनने तक की पूरी कहानी

आमिर खान की बहुचर्चित फील लगान की अभिनेत्री ग्रेसी सिंह का आज जन्मदिन है।  जन्मदिन विशेष पर आज जानते हैं उनके बार में कुछ खास बाते।

टीवी शो अमानत से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाली ग्रेसी सिंह आशुतोष गोवारिकर की सुपरहिट फिल्म लगान में आमिर खान के अपोजिट हीरोइन बनकर रातों रात स्टार बन गई थी। टीवी सीरियल से सीधा आमिर खान की फिल्म मिलना उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि थी और इसी के मद्देजनर उन्होंने गौरी के रोल में पूरी जान झोंक दी थी। ग्रेसी सिंह बॉलीवुड की ‘लगान’, ‘गंगाजल’, ‘मुन्नाभाई MBBS’ जैसी हिट फिल्मों में काम करने के बाद भी इंडस्ट्री से जल्दी गायब हो गईं। उन्होंने तेलुगु, पंजाबी, गुजराती, मलयालम, कन्नड़, मराठी जैसी कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया, लेकिन सफलता कहीं नहीं मिली।

ग्रेसी अचानक उस वक्त लाइम लाइट में आ गई जब उन्हें फिल्म ‘लगान’ में आमिर खान के अपॉजिट देखा गया।  ग्रेसी के लिए इतना बड़ा ब्रेक मिलना बड़ी बात थी.ग्रेसी सिंह ने इस फिल्म में गांव की भोली-भाली लड़की का किरदार निभाया था , इस रोल में वो इतना रम गईं थी कि हमेशा रिहर्सल ही करती रहती थी। इस वजह से कई बार लोग उन्हें घमंडी भी कहने लगे थे।

ग्रेसी की बॉलीवुड में बहुत ही शानदार एंट्री हुई थी। बावजूद इसके उनका करियर डामाडोल ही होता रहा और बी-ग्रेड फिल्मों तक जा पहुंचा, उन्होंने 2002 में तेलुगू कॉमेडी ड्रामा फिल्म संतोषम में भी काम किया। इसमें उन्हें सुपरस्टार नागार्जुन के साथ काम करने का मौका मिला। फिल्म तो चली पर ग्रेसी का करियर यहां भी नहीं चल पाया। फिल्म में नागार्जुन, ग्रेसी सिंह, श्रिया सरन और प्रभुदेवा जैसे कई बड़े कलाकार थे। इस लाइट मूड की मूवी को दर्शकों का काफी प्यार मिला था।

वर्तमान में ग्रेसी सिंह ने ब्रह्मकुमारी संस्था ज्वाइन कर लिया है। इसके सदस्य शादी नहीं करते हैं, इसलिए ग्रेसी ने भी शादी नहीं की है। संस्था के लोग उन्हें दीदी कहकर बुलाते हैं। अब ग्रेसी सिंह ऐसे किरदार करती हैं जो साधारण हो और जिससे उनकी फैमिली को कोई दिक्कत ना हो। इसके अलावा ग्रेसी स्टेज शो भी करती है और क्लासिकल डांस सिखाती हैं। वो इस्कॉन से जुड़े धार्मिक शोज में भी हिस्सा लेती हैं।

Related posts

निर्भीक होकर मतदान करें, लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान दें-जिला निर्वाचन अधिकारी

Mrtdarpan@gmail.com

पहले चरण का मतदान सुबह सात बजे से हुआ शुरू,कोहरे में भी दिख रहा वोटरों में उत्साह

Mrtdarpan@gmail.com

शमशेरा फ्लॉप होने के बाद रणबीर को अपनी अगली फिल्म ब्रह्मास्त्र से ज्यादा उम्मीद, फिल्म का सॉन्ग हुआ रिलीज

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News