मेरठ दर्पण
Breaking News
फिल्मी दुनिया

नसीरुद्दीन शाह जन्मदिन विशेष : 19 की उम्र में खुद से 15 साल बड़ी लड़की से की शादी

हिंदी सिनेमाजगत के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार नसीरुद्दीन शाह गुरुवार को अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। नसीरुद्दीन शाह का जन्म आज ही के दिन (20 जुलाई) 1950 में उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे जिले बाराबंकी में हुआ था। नसीरुद्दीन शाह ने कड़े संघर्ष से अपनी वो पहचान बनाई है कि उनका नाम आज बेहद अदब के साथ लिया जाता है। ऐसे में आज उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।

इनके पिता आर्मी अफसर थे जबकि मां गृहिणी थीं। नसीर की शुरुआती पढ़ाई सेंट ऐंसेल्‍म स्कूल अजमेर और सेंट जॉजेफ कॉलेज, नैनीताल से हुई। नैनीताल के बाद उन्‍होंने कला में अलीगढ़ मुस्लिम विश्‍वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद वे दिल्ली आ गए और नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला ले लिया। नसीरुद्दीन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1975 में आई फिल्म ‘निशांत’ से की थी। इस फिल्म में उनका रोल बेहद छोटा था लेकिन वह लाइम लाइट में आ गए थे। फिल्मों में आने की उनकी एक वजह ये भी थी कि वो पढ़ाई से बचना चाहते थे। एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि,‘मैं पढ़ाई में बहुत कमजोर था, बात बात पर शिक्षकों से थप्पड़ खाता था उस वक्त मैंने सोचा कि फिल्मों में करियर बनाना चाहिए पढ़ाई से बचने का ये एकमात्र रास्ता है।

Related posts

अगले तीन महीने में ब्वॉयफ्रेंड केएल राहुल से शादी करेंगी अथिया शेट्टी

Ankit Gupta

ग्रेसी सिंह : आमिर खान की हेरोइन से लेकर सन्यासिन बनने तक की पूरी कहानी

Ankit Gupta

पहले चरण का मतदान सुबह सात बजे से हुआ शुरू,कोहरे में भी दिख रहा वोटरों में उत्साह

Mrtdarpan@gmail.com

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News