मेरठ दर्पण
Breaking News
दिल्ली

केंद्रीय हज बोर्ड के चेयरमैन अब्दुल्लाह कुट्टी को ज्ञापन सौंपा

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम क्षेत्र मीडिया प्रभारी नासिर सैफी ने केंद्रीय हज बोर्ड के चेयरमैन अब्दुल्लाह कुट्टी को ज्ञापन सौंपा। नासिर सैफी ने कहा कि पिछले दिनों सऊदी अरब सरकार ने आब ए जम जम (पवित्र जल) को लाने पर पाबंदी लगा दी है जो एक गलत फैसला है उलेमाओं ने भी इस फैसलें पर विरोध जाहिर किया था। देश से हर साल हज यात्रा एंव उमराह यात्रा पर लगभग 15 हजार ज़ायरीन जाते है पवित्र जल पर रोक लगने से इससे आस्था को ठेस पहुंची है आपसे निवेदन है इस पर सऊदी अरब सरकार से विचार करके इस पर लगी पाबंदी को हटवाया जाये। जिससे हज यात्री आब ए ज़म ज़म (पवित्र जल) को ला सकें।

Related posts

एक दिन में 72,330 नए केस और 450 से अधिक मौतें

31 अक्तूबर तक बंद रहेंगे दिल्ली के स्कूल, मनीष सिसोदिया ने दी जानकारी

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News