मेरठ दर्पण
Breaking News
दिल्ली

एक दिन में 72,330 नए केस और 450 से अधिक मौतें

 

 

मेरठ दर्पण- एजेंसी- देश में बीते 11 अक्टूबर के बाद गुरुवार को कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 72,330 नए मामले दर्ज किए गए। इस साल पहली बार एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले सामने आए हैं। अब तक कुल मामलों की संख्या 1,22,21,665 हो गई है। उल्लेखनीय है कि 11 अक्टूबर, 2020 को 24 घंटे के अंतराल में कोरोना संक्रमण के 74,383 मामले दर्ज किए गए थे।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, 459 और मौतों के साथ अब तक कोरोना की चपेट में आकर 1,62,927 लोग दम तोड़ चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के मामलों में लगातार 22वें दिन वृद्धि दर्ज जारी रही। इसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5,84,055 हो गई है। यह कुल संक्रमणों का 4.78 फीसद है। ठीक होने की दर घटकर 93.89 फीसद हो गई है। इस साल 12 फरवरी को 1,35,926 सक्रिय मामले थे। ये कुल संक्रमणों का 1.25 फीसद थे। अब तक 1,14,74,683 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ मृत्यु दर 1.33 फीसद हो गई है।

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7 अगस्त को 20 लाख के पार हुआ था। इसी तरह 16 सितंबर को 50 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार हुआ था।

आइसीएमआर के अनुसार, देश में 31 मार्च तक 24,47,98,621 नमूनों की जांच हो चुकी है। अकेले बुधवार को 11,25,681 नमूनों कीं जांच की गई।

सर्वाधिक मौतें महाराष्ट्र

बीते 24 घंटों में जिन 459 लोगों की मौत हुई उनमें 227 अकेले महाराष्ट्र के हैं। इसी तरह पंजाब में 55, छत्तीसगढ़ में 39, कर्नाटक में 26, तमिलनाडु में 19, केरल में 15 और दिल्ली व उत्तर प्रदेश में 11-11 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई।

 

देश में अब तक कुल 1,62,927 मौतें हुई हैं। इनमें महाराष्ट्र से 54,649, तमिलनाडु से 12,719, कर्नाटक से 12,567, दिल्ली से 11,027, बंगाल से 10,329, उत्तर प्रदेश से 8,811, आंध्र प्रदेश से 7,217 और पंजाब से 6,868 शामिल हैं।

Related posts

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर कोरोना की रैंडम टेस्टिंग शुरू

विधान परिषद के लिए बीजेपी ने किये प्रत्याशी घोषित

अब तक 53 शव मिले, 151 अभी भी लापता, रेस्क्यू जारी

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News