मेरठ दर्पण
Breaking News
दिल्लीशिक्षा

31 अक्तूबर तक बंद रहेंगे दिल्ली के स्कूल, मनीष सिसोदिया ने दी जानकारी

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एक बार फिर स्कूलों को नहीं खोलने का फैसला लिया गया है। शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को बताया कि दिल्ली में आगामी 31 अक्तूबर तक सभी स्कूल बंद रहेंगे।

मालूम हो कि राजधानी में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, इसके बावजूद बीते 24 घंटे में 2258 नए मरीज मिले और 34 की मौत हो गई। राहत की बात यह है कि लगातार तीसरे दिन संक्रमितों से ज्यादा संख्या ठीक होने वालों की रही है। वहीं 3440 रोगियों ने संक्रमण को मात दी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,87,930 हो गया है। इनमें से 2,57,224 स्वस्थ हो चुके हैं और रिकवरी दर 89.4 फीसदी हो गई है। 5472 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।  सक्रिय मरीज घटकर 25234 रह गए हैं। 10 दिन से सक्रिय मरीज लगातार कम हो रहे हैं। कोविड अस्पतालों में फिलहाल 5989 मरीज भर्ती हैं। वहीं, कोविड केयर केंद्र में 1226 और हेल्थ सेंटर में 312 मरीजों का इलाज चल रहा है।

राजधानी में फिलहाल 10 लाख की आबादी पर 170050 लोगों की जांच की जा रही है। एक दिन में 39306 जांच की गई। रोजाना के मुकाबले टेस्ट संख्या काफी कम रही। जांच के हिसाब से कम संक्रमित मिलने पर संक्रमण दर भी कम होकर 5.7 फीसदी रही।

दिल्ली में दो सप्ताह से संक्रमण दर कम हो रही है। अब प्रति 100 व्यक्ति की जांच में छह से कम लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं। कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 2658 हो गई है। शनिवार को 10 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। मृत्युदर फिलहाल 1.9 फीसदी है।

Related posts

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने खुद को किया क्वारंटीन

सीबीएसई 10th, 12th रिजल्ट 2021: कभी भी आ सकता है टर्म-1 का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Ankit Gupta

भोपाल में मिला कोरोना डेल्टा प्लस का पहला मामला

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News