मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

वेद इंटरनेशनल स्कूल में “मातृ दिवस” पर बच्चो ने किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

सिवाया स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में “मातृ दिवस” का आयोजन किया गया | माँ के प्रति सम्मान और कृतज्ञता को प्रकट करते हुए बच्चों ने कई कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी | इस कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से पाँच तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया | सर्व-प्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चरणों माल्यार्पण करके किया गया | इसके पश्चात माँ के प्रति अपने भावों को व्यक्त करते हुए कक्षा नर्सरी व एल.के.जी के बच्चों ने “तू कितनी अच्छी है माँ” , यू.के.जी. के बच्चों ने “दिल है छोटा सा” तथा कक्षा एक से लेकर पाँच तक के बच्चों ने भी माँ के ऊपर अनेक कविताएँ , लघु नाटिकाएँ , गीत व नृत्य के द्वारा सभी उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया तथा कार्यक्रम में मौजूद सभी मातृशक्तियों को सम्मानित किया गया | इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन अजीत कुमार , चेयरपर्सन बेबी विहान , प्रधानाचार्य मनोज गुप्ता व एकेडमिक डायरेक्टर अखिलेश मिश्रा भी मौजूद रहे | स्कूल चेयरमैन अजीत कुमार जी ने सभी बच्चों व अभिभावकों को मातृदिवस की बधाई देते हुए , माँ की महिमा का बड़े ही मर्मस्पर्शी ढंग से वर्णन किया | उन्होंने कहा कि धरती पर मौजूद प्रत्येक इंसान का अस्तित्व माँ के कारण ही है और माँ के दुलार और संस्कारों से ही इंसान मानवता का गुण सीखता है | हमारे हर विचार और भाव के पीछे माँ द्वारा रोपित किये गए संस्कार के बीज है | जिसकी बदोलत हम एक अच्छे इंसान की श्रेणी में आते है | अतः हम अपने व्यक्त जीवन में अपनी माँ के लिए हर साल में एक दिन नहीं बल्कि हर दिन मातृ दिवस मनाये | इसके उपरांत स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती मनोज गुप्ता ने सभी मातृशक्तियों को मातृ दिवस की बधाई देते हुए बच्चों के जीवन में “माँ” की एक अहम व महत्वपूर्ण भूमिका बताई और इस रिश्ते को दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता बताया | कार्यक्रम का मंच सञ्चालन विम्मी रागिनी शर्मा शर्मा व ने संयुक्त रूप से किया | आयोजन को सफल बनाने में पायल एबट ,नरेश मालिक , रूबी , गीतिका , पूनम, साक्षी , मीनू शर्मा , दीपिका शर्मा , वैशाली , सागर, सोनम , नेहा , विशाखा , शिखा बाली , सचिन शर्मा , कपिल राणा आदि का सहयोग सराहनीय रहा |

Related posts

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे व औद्योगिक क्षेत्र में बदहाल सड़़कों को लेकर जिलाधिकारी से मिले विधायक सोमेन्द्र तोमर

मेरठ में आज कोरोना से दो मरीजो की हुई मौत

Mrtdarpan@gmail.com

एनवायरमेंट क्लब व वन विभाग ने संयुक्त रूप से शुरू किया वन्यजीव सप्ताह

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News