एनवायरमेंट क्लब के द्वारा वन विभाग मेरठ के सहयोग से बच्चा पार्क, मेरठ पर वन्यजीव सप्ताह का शुभारंभ किया गया। जिसमें क्लब के सदस्यों ने विभिन्न वन्यजीवों की वेशभूषा पहनकर, आमजन को वन्यजीवों की रक्षा व संरक्षण हेतु आह्वान किया। इस अवसर पर प्रभागीय वन निदेशक (डीएफओ) राजेश कुमार ने भी सप्ताह शुभारंभ में हिस्सा लिया और क्लब व वन विभाग टीम ने बच्चा पार्क पर ही मानव श्रृंखला बनाई। वन्यजीव जैसे मोर, शेर, भालू, हिरण आदि बने क्लब सदस्यों ने हाथों में वन्यजीवों के संरक्षण की तख्तियां लेकर लोगों को यह बताया कि हमें अपने स्वार्थ और पहनावे के लिए वन्यजीवों की बलि लेना बंद करनी होगी। आज मनुष्यों के कारण प्रकृति के ये अभिन्न अंग वन्यजीव लुप्त होते जा रहे हैं, इस सबका मुख्य कारण पेड़ों का कटान भी है। लोगों को इस बात के लिए जागरूक किया गया कि सड़क पर खासकर जंगल से गुजरते समय चलती गाड़ी से कुछ भी बाहर ना फेंके क्योंकि वन्यजीवों को लगता है कि कुछ खाने का सामान फेंका गया है और जब वे उसे लेने सड़क पर आते हैं तो गाड़ी से टक्कर लगकर उनकी मृत्यु हो जाती है। हम सबने यह ठाना है वन्यजीव बचाना है, बंद करो बंद करो वन्यजीवों पर अत्याचार बंद करो जैसे जागरूकता भरे नारों से गुजरते लोगों को प्रकृति के संरक्षण की अपील की गई। साथ ही बताया गया कि यह सप्ताह 5 मार्च तक चलेगा, जिसमें वन्यजीवों के संरक्षण पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी।
आज मुख्य रूप से डीएफओ राजेश कुमार, क्लब संस्थापक सावन कनौजिया, गुलशन कुमार, अंशिका, लक्ष्य, अनिरुद्ध, साक्षी, सचिन, मयंक, रीना, संगीता, गुरलीन, वत्सल पटेल, अमराह आदि मौजूद रहे।
previous post