मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

एनवायरमेंट क्लब व वन विभाग ने संयुक्त रूप से शुरू किया वन्यजीव सप्ताह

एनवायरमेंट क्लब के द्वारा वन विभाग मेरठ के सहयोग से बच्चा पार्क, मेरठ पर वन्यजीव सप्ताह का शुभारंभ किया गया। जिसमें क्लब के सदस्यों ने विभिन्न वन्यजीवों की वेशभूषा पहनकर, आमजन को वन्यजीवों की रक्षा व संरक्षण हेतु आह्वान किया। इस अवसर पर प्रभागीय वन निदेशक (डीएफओ) राजेश कुमार ने भी सप्ताह शुभारंभ में हिस्सा लिया और क्लब व वन विभाग टीम ने बच्चा पार्क पर ही मानव श्रृंखला बनाई। वन्यजीव जैसे मोर, शेर, भालू, हिरण आदि बने क्लब सदस्यों ने हाथों में वन्यजीवों के संरक्षण की तख्तियां लेकर लोगों को यह बताया कि हमें अपने स्वार्थ और पहनावे के लिए वन्यजीवों की बलि लेना बंद करनी होगी। आज मनुष्यों के कारण प्रकृति के ये अभिन्न अंग वन्यजीव लुप्त होते जा रहे हैं, इस सबका मुख्य कारण पेड़ों का कटान भी है। लोगों को इस बात के लिए जागरूक किया गया कि सड़क पर खासकर जंगल से गुजरते समय चलती गाड़ी से कुछ भी बाहर ना फेंके क्योंकि वन्यजीवों को लगता है कि कुछ खाने का सामान फेंका गया है और जब वे उसे लेने सड़क पर आते हैं तो गाड़ी से टक्कर लगकर उनकी मृत्यु हो जाती है। हम सबने यह ठाना है वन्यजीव बचाना है, बंद करो बंद करो वन्यजीवों पर अत्याचार बंद करो जैसे जागरूकता भरे नारों से गुजरते लोगों को प्रकृति के संरक्षण की अपील की गई। साथ ही बताया गया कि यह सप्ताह 5 मार्च तक चलेगा, जिसमें वन्यजीवों के संरक्षण पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी।
आज मुख्य रूप से डीएफओ राजेश कुमार, क्लब संस्थापक सावन कनौजिया, गुलशन कुमार, अंशिका, लक्ष्य, अनिरुद्ध, साक्षी, सचिन, मयंक, रीना, संगीता, गुरलीन, वत्सल पटेल, अमराह आदि मौजूद रहे।

Related posts

भारतीय मतदाता संघ ने लोगों को किया मास्क के प्रति जागरूक

वेंक्टेश्वरा में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस (नेशनल सिविल सर्विसेज डे)

Ankit Gupta

वेंक्टेश्वरा को ’’ट्रेन्ड सेटर एजूकेशन अवार्ड-2020’’ का सम्मान

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News