मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में ’’हनुमान प्रकृटोत्सव’’ पर सुन्दर काण्ड एंव विशाल भण्डारा

चैयरमैन डा0 सुधीर गिरि ने पूरे वेंक्टेश्वरा परिवार के साथ नये परिसर की विधि विधान से पूजा करके नीव रखी।


मेरठ।  राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान मे संकटमोचन हनुमान जी के प्रकृटोत्सव के महापर्व पर महायज्ञ/सुन्दर काण्ड एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमे विश्व शान्ति, कल्याण सदभावना एवं समस्त प्राणियों के अच्छे स्वास्थय की कामना करते हुए विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
हनुमान जयन्ती के पावन महापर्व पर समूह चैयरमैन डा0 सुधीर गिरि ने वेंक्टेश्वरा के नये बनने वाले परिसर का विधि विधान से पूजा अर्चना कर उसकी नींव रखी।
इस अवसर पर समूह चैयरमैन डा0 सुधीर गिरि ने कहा कि हनुमान जी का रामचन्द्र जी के प्रति निस्वार्थ प्रेम, समपर्ण एवं त्याग के कारण ही भगवान राम मर्यादा पुरूषोतम राम कहलाये। उन्होने कहा कि कलयुग मे भी बजरंग बली का दर्शन अनुकरणीय है। मुख्य पुरोहित आचार्य पं0 दीपक शर्मा ने कहा कि भगवान बालाजी महाराज बल, बुद्धि, विद्या एवं शार्य के अधिष्ठाता भगवान है। उनकी पूजा सभी के लिए विशेष रूप से विधार्थियो के लिए विशेष फलदायी है।
इस अवसर पर कुलपति प्रो0 पी0 के0 भारती, कुलसचिव डा. पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अल्का सिंह, निदेशक एडमिन डा0 राकेश यादव, डा0 राजेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य नवेन्द्र सिंह, संजीव त्यागी, शिव शंकर, सी0एफ0ओ0 विकास भाटिया, आनन्द नागर, अरूण गोस्वामी, सुनील कुमार भगवानियॉ, पंडित रामनिवास शास्त्री, एस0एस0 बघेल, सी0ओ0 जी0डी0 कटियार एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

मेरठ पुलिस ने अंतर्जनपदीय लुटेरों के गैंग के चार सदस्य पकड़े

Ankit Gupta

मेरठ में कोरोना से आज दो की मौत

रुद्रा इंटरनेशनल में महिला दिवस पर रोशनी कार्यक्रम का आयोजन

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News