मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

रुद्रा इंटरनेशनल में महिला दिवस पर रोशनी कार्यक्रम का आयोजन

करीब 100 ग्रहणीयो को संस्थान ने किया सम्मानित

रुद्रा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस “रोशनी” घर का गौरव , एक कार्यक्रम के अंतर्गत मनाया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथियों के रूप में क्षेत्र से लगभग 100 ग्रहणी को बुलाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।उसके उपरांत स्कूल के डायरेक्टर सोनू यादव ने रुद्रा प्रांगण में उपस्थित सभी मातृशक्ति को महिला दिवस की शुभकामना दी। रुद्रा स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपनी सुंदर नृत्य प्रस्तुति के द्वारा कार्यक्रम को और ऊर्जावान बनाया। स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ उर्मिला मोरल तथा उप प्रधानाचार्य बबीता ढाका ने सभी उपस्थित मात्र शक्तियों को प्रशस्ति पत्र व “रोशनी” का सैशे देकर उनका सम्मान किया। सम्मान पाकर सभी अतिथि भावुक हो गए एवं रुद्रा इंटरनेशनल की इस अनूठी पहल की सराहना की। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एक ग्रहणी को उसके अस्तित्व तथा उसके अंदर उपस्थित शक्ति की पहचान कराना है। प्रधानाचार्य डॉ उर्मिला मोरल ने सभी मातृ शक्तियों को संबोधित किया । कार्यक्रम मे मंच संचालन शिवानी चौधरी ने किया। कार्यक्रम की संयोजिका तनुष्का ने कार्यक्रम को सफल कार्यक्रम बताया।

Related posts

एसओजी की टीम ने फर्जी मैरिज ब्यूरो पकड़ा

Ankit Gupta

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल का भव्य स्वागत

Mrtdarpan@gmail.com

भारतीय मतदाता संघ ने बाइक रैली निकाल किया मतदान के लिये जागरूक

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News