मेरठ दर्पण
Breaking News
खेलबागपत

एकाग्रता से कठिन लक्ष्य प्राप्त हो सकता है:एसपी नीरज

बिनौली: जौहड़ी की बीपी सिंघल इंडोर शूटिंग रेंज पर शुक्रवार को स्वामी वेदांनन्द मेमोरियल शूटिंग प्रतियोगिता की चैंपियन ऑफ चैंपियन स्पर्धा में ध्रुव तोमर ने खिताब जीता।
चैंपियन ऑफ चैंपियन दस मीटर एयर पिस्टल आईएसएसएफ स्पर्धा में सर्वोच्च आठ शूटरों ने निशाने लगाए। जिनमे से मेरठ के ध्रुव तोमर व तुषार गर्ग प्रथम, हरिओम तोमर द्वितीय, इशान खान तृतीय स्थान पर रहे। जबकि बडौत के अभिनव गुराना चौथे, मेरठ के पार्थ राणा पांचवे, बिनौली की तनु चौधरी छठे, बिनौली के अभय धामा सातवे स्थान पर रहे। सीनियर सिटीजन वर्ग स्पर्धा में बडौत की रेखा ढाका प्रथम, बड़ागांव रामपाल विश्वकर्मा द्वितीय तथा सिरसली के ओम सिंह तृतीय
रहे। विजेता शूटरों को एसपी नीरज जादौन ने पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अर्जुन की तरह चिड़िया की आंख दिखनी चाहिए। जौहड़ी के शूटरों ने अपनी प्रतिभा से जनपद की छवि बदल दी है। साई कोच नीतू श्योराण के संचालन में हुए कार्यक्रम में डॉ. राजपाल सिंह, खेलो इंडिया कोच महबूब पठान, विपिन राणा, रहीस मलिक, हसन मलिक, फारूक अली, जीविका रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

Related posts

कृषि कानूनों के विरोध में किसान ने गेंहू की फसल जोती।

खाप पंचायत में हुआ फैसला, गाज़ीपुर कूच करेंगे किसान

अवैध शराब के साथ युवक दबोचा

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News