बागपत बिनौली। थाना पुलिस व आबकारी विभाग की टीम शनिवार को बुढेडा गांव से एक युवक को भारी मात्रा में हजारों रुपये की अवैध शराब के साथ दबोचा है। इस दौरान एक युवक भाग निकला।
मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर इंस्पेक्टर बिनौली रवेंद्र सिंह, आबकारी इंस्पेक्टर प्रेम सिंह के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने बुढेडा गांव में पहुचंकर जेनु पुत्र प्रेम सिंह को अपने घर वेगेनार गाड़ी से हरियाणा की अवैध शराब उतारते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस दौरान उसका भाई राजू भाग निकला। जिसकी पुलिस ने काफी तलाश की लेकिन हाथ नही लगा। गाड़ी सहित आरोपी को थाने लाकर की जांच में उससे 26 पट्टी हरियाणा मार्का की रसीला संतरा, मस्ताना करीब 80 हजार रुपये की अवैध शराब बरामद हुई। इंस्पेक्टर रवेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी जेनु हरियाणा से वेगेनार गाड़ी में अवैध शराब लेकर आया था। मुखबिर से मिली सूचना पर उसे शराब सहित गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध 63/72, आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गई। फरार हुये राजू को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।