मेरठ दर्पण
Breaking News
अंतराष्टीय

यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए स्ट्रैटेजिक प्लान की जरूरत, राहुल गांधी

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने युद्ध असरित यूक्रेन में एक हिंदुस्तानीय विद्यार्थी की मृत्यु पर दुख जताते हुए मंगलवार को कहा कि वहां से हिंदुस्तानीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए गवर्नमेंट को सामरिक योजना (Strategic Plan) बनाने की आवश्यकता है. उन्होंने ट्विटर हैंडल से लिखा है, यूक्रेन में हिंदुस्तानीय विद्यार्थी नवीन के जान गंवाने की दुखद समाचार मिली है. उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. राहुल गांधी ने कहा, मैं फिर यह बात दोहराता हूं कि

हिंदुस्तानीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हिंदुस्तान गवर्नमेंट को एक सामरिक योजना बनाने की आवश्यकता है. एक-एक मिनट मूल्यी है. कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गवर्नमेंट पर निशाना साधते हुए कहा, मोदी जी, आपकी गवर्नमेंट की संवेदन शून्यता के कारण कर्नाटक के जिस परिवार ने अपने बच्चे को खो दिया, उन्हें क्या कहेंगे ? यूक्रेन युद्ध के बीच 20 हज़ार हिंदुस्तानीयों ज़िन्दगी हर पल ख़तरे में है और आप ये सब करने में जुटे हैं ? हज़ारों बच्चों को सुरक्षित लाने की उत्तरदायीी किसकी है? युद्ध असरित यूक्रेन के खारकीव शहर में मंगलवार प्रातः काल गोलाबारी में एक हिंदुस्तानीय विद्यार्थी की मृत्यु हो गई. विराष्ट्र मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मारे गए विद्यार्थी की पहचान कर्नाटक के हावेरी जिले में चलगेरी के निवासी नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौरेट के रूप में हुई है.

Related posts

रूसी टैंक के सामने सीना तानकर निहत्थे खड़ा हो गया यूक्रेनी शख्स, देश के लिए नहीं की जान की परवाह

Ankit Gupta

रूस-यूक्रेन युद्ध में पीएम मोदी के लिए राजनाथ ने कही बड़ी बात, जानें, क्या बोले रक्षा मंत्री

Ankit Gupta

एअर इंडिया का विमान यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए बुखारेस्ट रवाना

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News