मेरठ दर्पण
Breaking News
अंतराष्टीय

रूसी टैंक के सामने सीना तानकर निहत्थे खड़ा हो गया यूक्रेनी शख्स, देश के लिए नहीं की जान की परवाह

रूस और यूक्रेन के बीच जंग का छठा दिन हैं. रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर बमबारी कर रही है तो वहीं खारकीव में भी संघर्ष जारी है. यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे के लिए रूस की तरफ से बहुत बड़ा सैन्य काफिला भेजा गया है. रूस का 64 किलोमीटर लंबा काफिला कीव की ओर तेजी से बढ़ रहा है. रूसी हमले के बाद अब तक यूक्रेन की तरफ भेजा गया ये सबसे लंबा सैन्य काफिला है. लेकिन रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच दंग करने वाली तस्वीरें सामने आई है. रूसी टैंक के काफिले के सामने यूक्रेन के नागरिक आ खड़े हुए हैं.

यूक्रेन के आधिकारिक हैंडल से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए वीडियो में एक नागरिक को रूसी टैंक द्वारा सड़क पर तेजी से पीछे की ओर धकेलते हुए दिखाया गया है. इसके बावजूद वो हाथों को टैंक के सामने रखता हुआ घसीटता है, जब तक की टैंक रूक नहीं जाता है. इसके बाद वो आदमी घुटनों के बल गिर जाता है. वहीं जगहीय निवासी उसकी ओर आने के लिए दौड़ पड़ते हैं. यूक्रेन की गवर्नमेंट की ओर शेयर करते हुए लिखा गया है कि रूस वर्षों से असत्य बोल रहा है कि यूक्रेन में लोग कैद में हैं.

वीडियो में दिख रहे यूक्रेनी नागरिक की तुलना बीजिंग के थ्येन आन मन चौक पर टैंक को रोकने वाले टैंकमैन की तस्वीर से की जा रही है. बता दें कि वर्ष 1989 की वह प्रसिद्ध तस्वीर उस समय की है, जब बीजिंग में लोकतंत्र के समर्थन में विद्यार्थीों-नौजवानों के प्रदर्शन को चाइना की गवर्नमेंट ने क्रूरता के साथ कुचल दिया था.

Related posts

राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे फिर भागे, सऊदी एयरलाइंस से सिंगापुर गए

Ankit Gupta

बिल गेट्स ने दुनिया की अमीरों की सूची से हटने का संकल्प लिया

Ankit Gupta

जानिए केसे कंगाल हो गयी सोने की लंका

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News