मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

अन्त्योदय कार्डधारको को होगा निःशुल्क चीनी का वितरण-जिलाधिकारी

 

मेरठ – जिलाधिकारी के0 बालाजी ने बताया कि शासनादेश में विहित व्यवस्थानुसार अन्त्योदय कार्डधारको को चीनी का निःशुल्क वितरण सुनिश्चित कराया जायेगा। उन्होने बताया कि त्रैमास जनवरी, फरवरी व मार्च 2022 हेतु अनुमन्य 03 क्रिग्रा प्रति कार्डधारक चीनी एक साथ माह फरवरी 2022 में उपभोक्ताओ को वितरित की जायेगी। उन्होने बताया कि चीनी का वितरण माह फरवरी 2022 के वितरण के द्वितीय चक्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत आवंटित खाद्यान्न के साथ किया जायेगा। उन्होने बताया कि चीनी वितरण के संबंध में पोर्टेबिलिटी की सुविधा अनुमन्य नहीं होगी। लाभार्थी अपनी मूल उचित दर दुकान से ही चीनी प्राप्त कर सकेंगे।

उन्होने बताया कि आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग, उ0प्र0, जवाहर भवन, लखनऊ के पत्र के द्वारा जनपद के अन्त्योदय श्रेणी के लाभार्थियों हेतु माह जनवरी 2022 से मार्च 2022 तक 01 किग्रा0 चीनी प्रति परिवार की दर से वितरित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने बताया क चीनी वितरण हेतु प्रदेश में कार्यरत उचित दर विक्रेताओ को खाद्यान्न की भांति रू0 70-00 प्रति कु0 की दर से लाभांश देय होगा। जहां डोर स्टेप डिलीवरी लागू नहीं है, वहां चीनी वितरण हेतु खाद्यान्न की भांति हाॅट गोदाम से उचित दर दुकान तक परिवहन हेतु 10 किमी तक अधिकतम रू0 15-00 प्रति कु0 तथा 11 किमी से ऊपर अधिकतम रू0 18-00 प्रति कु0 परिवहन देय होगा।

Related posts

कचहरी पुल पर लाखों लीटर दूषित जल प्रतिदिन भूगर्भ में जा रहा है-संदीप पहल

Ankit Gupta

2625849 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग-जिला निर्वाचन अधिकारी

गांव बहादरपुर दबथुवा में सर्व समाज की जिला पंचायत सदस्य के चुनाव को लेकर बैठक

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News