गांव बहादरपुर दबथुवा में सर्व समाज की बैठक जिला पंचायत सदस्य के चुनाव को लेकर संपन्न हुई। बैठक में सर्व समाज के लोग जमा हुए। पंचायत में सर्व समाज के लोगों ने जिला पंचयात सदस्य के चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार विनय विरालिया उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा पुत्र रघुवीर सिंह को चुना। साथ ही पंचायत के पंचों ने कहा कि वह चुनाव जीतने के बाद हर गांव का विकास करेंगे। इस मौके अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हुए विनय विरालिया ने कहा कि मैं हर जिला पंचायत सदस्य के रूप में चुना जाता हूं तो मैं अपने वार्ड 13 के सभी गांवों में नाली, सड़क, स्कूल, बिजली , राशन जैसी मूलभूत सुविधा दिलाने के लिए काम करुंगा, उन्होंने कहा कि हर गांव के अपने भाई और बहनों के सुख और दुख में साथ हमेशा रहऊंगा। उन्होंने कहा मैं हर गांव में रहने वालों की आवाज बनकर जिला पंचायात उठाकर उनके हक के लिए हमेशा लड़ऊंगा। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
previous post