मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

2625849 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग-जिला निर्वाचन अधिकारी

जनपद में 1540 बूथों पर होगी वेबकास्टिंग-जिलाधिकारी

 

जनपद में सात पिंक बूथ व सात होंगे माॅडल बूथ-जिला निर्वाचन अधिकारी

 

मेरठ- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के0 बालाजी ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों पर प्रकाश डालते हुये बताया कि जनपद मेरठ में कुल 2625849 मतदाता है जिसमें से 1428672 पुरूष मतदाता, 1196954 महिला मतदाता व 218 अन्य मतदाता है। उन्होने बताया कि जनपद में 2962 मतदेय स्थल (बूथ) है तथा 1172 मतदान केन्द्र है। उन्होने बताया कि सातो विधान सभा में मिलाकर कुल 80 प्रत्याशी है। उन्होने बताया कि 1540 बूथो पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है। उन्होने बताया कि निर्वाचन को संपन्न कराने हेतु 283 सैक्टर मजिस्टेªट, 27 जोनल मजिस्टेªट तथा 39 स्टेटिक मजिस्टेªट बनाये गये है। उन्होेने बताया कि जनपद में 409 क्र्रिटिकल मतदान केन्द्र है। उन्होने बताया कि जनपद में प्रत्येक विधान सभा में 01-01 बूथ को पिंक बूथ (महिलाओ द्वारा संचालित) बनाया गया है तथा प्रत्येक विधान सभा में 01-01 बूथ को माॅडल बूथ भी बनाया गया है।

Related posts

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर चलाया स्वच्छता अभियान

Mrtdarpan@gmail.com

कंकरखेड़ा पुलिस ने भाजपा नेता के साथ मारपीट कर कपड़े फाड़े

संगीता शुक्ला होंगी चौधरी चरण सिंह विवि की नई कुलपति

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News