मेरठ दर्पण
Breaking News
लखनऊ

इलाहाबाद – लखीमपुर हिंसा का आरोपी आशीष मिश्रा जेल से रिहा

 

इलाहाबाद- यूपी के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा जेल से रिहा हो गया है. केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे और लखीमपुर खीरी केस में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दी थी, जिसके बाद आज करीब 130 दिन बाद आशीष मिश्रा उर्फ मोनू जेल से बाहर आ गया. केंद्रीय राज्य मंत्री टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य गेट के बदले पीछे के दरवाजे से बाहर निकाला गया, जैसा कि समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी वीडियो में देखा जा सकता है.

बता दें कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ के न्यायमूर्ति राजीव सिंह की एकल खंडपीठ ने इस मामले में बीते बृहस्पतिवार को आशीष मिश्रा (Lakhimpur Kheri case accused Ashish Mishra) को जमानत दी थी. मिश्रा की ओर से पेश वकील ने अदालत से कहा था कि उनका मुवक्किल निर्दोष है और उसके खिलाफ इस बात का कोई सबूत नहीं है कि उसने किसानों को कुचलने के लिए एक वाहन के चालक को उकसाया था.

 

वहीं, याचिका का विरोध करते हुए अपर महाधिवक्ता वी के शाही ने कहा था कि घटना के समय मिश्रा उस कार में सवार थे जिसने किसानों को कथित तौर पर अपने पहियों के नीचे कुचल दिया था. उल्लेखनीय है कि इस घटना की जांच उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति राकेश कुमार जैन की निगरानी में हुई है.

 

अदालत की लखनऊ पीठ ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सुनवाई पूरी करने के बाद मिश्रा की याचिका पर 18 जनवरी को फैसला सुरक्षित रख लिया था. गौरतलब है कि तीन अक्टूबर, 2021 को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के दौरान आठ लोगों की मौत हो गई थी. यह हिंसा तब हुई थी जब किसान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इलाके के दौरे का विरोध कर रहे थे. घटना के आरोपियों में आशीष मिश्रा का नाम भी शामिल है.

Related posts

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला, अखिलेश ने ट्वीट कर बताया जंगलराज

Ankit Gupta

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मिले ऊर्जा राजयमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर

Ankit Gupta

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: पांचवें चरण में 61 सीटों पर रविवार को होगा मतदान

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News