मेरठ दर्पण
Breaking News
खेल

सोनीपत ने तीसरे खेलो इंडिया तीरंदाजी टूर्नामेंट में जीते 24 मेडल

तीसरे खेलो इंडिया तीरंदाजी टूर्नामेंट में देशीय उत्कृष्टता केन्द्र (एनसीओई) बहालगढ़, सोनीपत के तीरंदाजों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 24 मेडल अपने नाम किए. टूर्नामेंट का इनकमोजन हिंदुस्तानीय खेल प्राधिकरण और हिंदुस्तानीय तीरंदाजी संघ ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता में 10 प्रदेशों की टीमों के 250 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए. रविवार देर शाम तक तीरंदाजों में कांटे के मुकाबले चलते रहे. इसके बाद टॉप्स के सीईओ और साई की कार्यकारी निदेसंदेह ललिता लज्जाा ने खिलाडिय़ों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया.

साई की कार्यकारी निदेसंदेह ललिता लज्जाा ने बताया कि शनिवार और रविवार को देशभर के तीरंदाजों के लिए तीसरे खेलाे इंडिया तीरंदाजी टूर्नामेंट का इनकमोजन किया गया. इसमें एनसीओई के 24 खिलाडिय़ों ने मेडल जीतकर परचम लहराया. इसके साथ ही हरियाणा के खिलाडिय़ों ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 19 मेडल झटके. प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, जम्मू व कश्मीर, यूपी, लेह-लद्दाख समेत 10 प्रदेशों की टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम के सीईओ पुष्पेंद्र गर्ग, हाई परफारमेंस डायरेक्टर संजीव सिंह, कोच राम अवधेश, असीम कुमार कुंडू, वेद कुमार, मांझी समैया, सुमंगला लज्जाा, कुलदीप सिंह, महेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार और विवेक कुमार उपस्थित रहे.
इन तीरंदाजों ने जीते मेडल : कंपाउंड वर्ग में वी। कुंरेटू, टी। चिकिथा, अक्षिथा, ऋषभ यादव, रितिक चहल, जयसिंह, यशराज दुबे, हर्ष पाराशर, प्रथमेश जावकर ने मेडल जीते. वहीं रिकर्व वर्ग में आशुतोष, साभलाई, ऐश्वर्या, रिद्धि, दीप्ति, साला, आर्यन, भरत, अर्जुन, दीक्षा नायक, सृष्टि जसवाल, शालिया, ध्रुव चहल, तानिया और किरण ने मेडल जीते. इसके साथ ही कंपाउंड में हरियाणा की शालू और रिकर्व में हकीकतिन गुप्ता, मोभलाई, रोबिन, संगीता, रेटिना, रीना, अभ्युत, राहुल, हकीकतिन, मुदित, अंकित, तेजस, निशा मलिक, दीविशा भागवा, शरवरी, यमन कुमार, अवनि और भावना ने भी बहुत बढ़िया प्रदर्शन करत मेडल जीते.

Related posts

ICC ने U19 महिला T20 विश्व कप 2023 के लिए सबसे अधिक महिला मैच अधिकारियों की घोषणा की

Ankit Gupta

सूर्य के शतक से श्रीलंका पस्त, भारत ने 2-1 से सीरीज जीती

Ankit Gupta

लक्ष्य निर्धारण की क्षमता को बढ़ाती है शूटिंग

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News