मेरठ दर्पण
Breaking News
खेलमेरठ

लक्ष्य निर्धारण की क्षमता को बढ़ाती है शूटिंग

मेरठ- बालेराम ब्रजभूषण सरस्तवी शिशु मंदिर इण्टर कॉलिज डी-ब्लॉक शास्त्री नगर मेरठ में राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। मंचासीन अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा ने कराया। प्रतियोगिता का उदघाटन सतेन्द्र कुमार सिंह (सिटी मजिस्ट्रेट), अखिलेश नारायण सिंह (एस0पी0 सिटी), व सूरज राय (ए0एस0पी0) ने टारगेट पर निशाना लगाकर किया।

 

उन्होनें अपने उद्धबोधन में बोलते हुऐ कहा कि शूटिंग क्षेत्र में भारत अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है। जसपाल राणा, अभिनव बिद्रा, जीतू राय, समरे जंग, एस0 कुमार, गगन नांरग, रवि चिन्ना, सौरभ चौधरी, शार्दुल विहान, शहजर रिजव़ी, आदि ऐसी प्रतिभाऐं हैं। जो विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में भारत का नाम रोन कर रही है। शूटर को तीनो सेनाओं की नौकरी में बिना किसी परीक्षा में सीधी भर्ती है। निजी क्षेत्र में भी शूटरों को नौकरी के काफी अवसर है, जैसे टाटा ग्रुप, रिलायन्स ग्रुप, एयर इण्डिया, आदि। शूटिंग प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देय विद्यार्थियों में एकाग्रता पैदा करना, इससे बालको के लक्ष्य निर्धारण करने की क्षमता बढ़ती है। बालक पढ़ाई के प्रति एकाग्रचित होकर प्रयास करता है।

विद्यालय के शूटिंग कोच जोनी चौधरी ने बताया कि यह प्रतियोगिता 05 कैटेगरी में होगी जिसमें सभी इवेन्ट हो रहे है। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय शूटर के साथ ही दे भर के 500 शूटर हिस्सा ले रहे है। यह प्रतियोगित 15.01.2021 से 17.01.2021 तक चलेगी। कार्यक्रम का संचालन नीरज सोम ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था बनाने में संजय सैनी व धीरज चौधरी का सहयोग रहा इस अवसर विद्यालय की प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता, प्रबन्धक डा0 विनोद कुमार अग्रवाल, डा0 सुधानु अग्रवाल, धर्मपाल गुप्ता, अरूण जिन्दल, नवनीत सिंह, अवनी त्यागी, नीता गुप्ता, रामकुमार त्यागी, डा0 अक्षय जैन आदि उपस्थित रहें।

Related posts

तेज रफ्तार कार खम्भे से टकराई,एक की मौत

मनीषा वाल्मीकि को न्याय दिलाने के लिए पदयात्रा

केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी से मिले विधायक सोमेन्द्र तोमर, मेरठ के विकास पर की चर्चा

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News