मेरठ दर्पण
Breaking News
Breaking newsअंतराष्टीयअर्थव्यवस्थाआधुनिकताफिल्मी दुनियाफैशनबुलंदशहरब्लॉगमेरठव्यापारसहारनपुरहापुड़

मेरठ- मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

मतदान को लेकर चलाया चेकिंग अभियान

मेरठ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान आज है। इसको लेकर तमाम तैयारियां भी पूर्ण कर ली गई। सिलसिलेवार अधिकारियों और कर्मचारियों को पोलिंग बूथ पर भेज दिया है। चुनाव से पहले संबंधित पोलिंग बूथों पर तैनात अधिकारियों ने पुलिस के साथ व्यवस्था को परखा।
जनपद की मेरठ कैंट, शहर, मेरठ दक्षिण, सिवालखास, किठौर, सरधना और हस्तिनापुर विधानसभा चुनाव में 10 फरवरी को मतदान होना है। इसके लिए सुबह से तैयारी शुरू हो गई थी। सुबह मतदान कर्मी ईवीएम ओर वीवीपैट मशीनों को प्राप्त करने के लिए चुनाव संचालन केंद्र पर पहुंच गए थे। इस दौरान संबंधित कर्मचारिरयों को विधानसभा वार ईवीएम सौंपी गई। दस फरवरी को मतदतान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां मेरठ से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना शुरू हो गई। वहीं दूसरी ओर लालकुर्ती क्षेत्र में थाना प्रभारी अतर सिंह ने बल के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया। साथ ही आने जाने वाले वाहनों की भी संघन चेकिंग अभियान के तहत तलाशी भी ली।

Related posts

5जी स्पेक्ट्रम नीलामी: सरकार को पहले दिन मिली 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोली

Ankit Gupta

कंकरखेड़ा में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए सहकारी संघ के चेयरमैन व राज्य मंत्री संजीव गोयल सिक्का

पहले यूपी की गिनती बीमारू राज्यों में हुआ करती थी आज है पहले नंबर पर यूपी :- विनीत अग्रवाल शारदा

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News