मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

सुभारती संस्कृति विभाग में गुरु गोबिंद सिंह को किया गया नमन

 

 

 

मेरठ। गुरु गोबिंद सिंह जी के 355वें प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर सुभारती विश्वविद्यालय के संस्कृति विभाग में कवि सम्मेलन एवं गतका कला का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जरूरत मंदो को कपड़ों का भी वितरण किया गया।

सुभारती विश्वविद्यालय के कुलसचिव डी. के. सक्सेना, अतिरिक्त कुलसचिव सैय्यद ज़फ़र हुसैन, कार्यक्रम अध्यक्ष डा. ईश्वर चन्द्र गम्भीर एवं संस्कृति विभाग अध्यक्ष डा. विवेक कुमार ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

संस्कृति विभाग के सहायक कुलदीप नारायण जी ने कार्यक्रम में पधारे विशिष्ट अतिथि खालसा हेल्प फाउंडेशन के चेयरमैन सरदार हरप्रीत मान, श्री बाला जी एंटरप्राइज के निदेशक जसविंदर सिंह, N7 प्रोडक्शन के निदेशक श्री नवजोत गोदारा व नितिन पाराशर एवं आमंत्रित कविगण श्री विमल ग्रोवर, श्री संजीव त्यागी, डा. सुदेश दिव्य, डा.नीरज कर्ण सिंह, सरदार तेज सिंह, विजय प्रेमी, विकास त्यागी का पटका पहनाकर स्वागत किया।

गतका प्रदर्शन हेतू गतका कलाकारों की टीम के साथ आए समूह प्रमुख सरदार अक्षवीर सिंह एवं गुरमीत सिंह का भी पटका पहनाकर स्वागत किया गया।

कवि सम्मेलन में काव्यपाठ करते हुए कवि डा. ईश्वर चंद्र गम्भीर जी ने जहाँ देश प्रेम की कविता पढ़ी वहीं सरदार तेज सिंह  ने गुरु गोबिन्द जी के जीवन पर काव्यपाठ किया । सभी कवियों की रचनाओं ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि सम्मेलन के बाद निहंग दल ने तलवार बाजी एवं शस्त्र प्रदर्शन करके गतका कला का शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

संस्कृति विभागाध्यक्ष डा. विवेक कुमार ने कहा कि सुभारती संस्कृति विभाग समस्त भारतीय महापुरुषों की जयंती एवं पुण्यतिथि के कार्यक्रमों का आयोजन करता है। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद जी ने अपने रक्त से भारत भूमि को सिंचित किया एवं अत्याचारों के सामने नतमस्तक नही हुए। आज सुभारती प्रांगण में इस विशेष अवसर पर कवि सम्मेलन एवं गतका कला के आयोजन से गुरू गोबिंद सिंह जी को नमन किया गया है।

इस अवसर पर सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डा.अतुल कृष्ण एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने गुरु गोबिन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर सभी को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर डॉ. पिंटू मिश्रा, श्री गुरदीप लोईया, श्री आकाश भटनागर, डा. संदीप चौधरी, डा. चेतन विशाल गर्ग आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

“हर्षोल्लास से मनाया भारतीय योग संस्थान का 55वा योग दिवस”

आर जी न्यूज नेटवर्क की वेबसाइट लॉन्च की गई

Ankit Gupta

सुभारती इंजीनियरिंग कॉलिज ने बनाई ई-बाईसाइकिल

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News