मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

कोरोना महामारी नियंत्रण के कार्यों में लापरवाही न बरती जाए, टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करें –जिलाधिकारी

 

जिलाधिकारी ने की कोरोना महामारी नियंत्रण के कार्यों की समीक्षा

 

मेरठ-जिलाधिकारी के बालाजी ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में कोरोना महामारी नियंत्रण के कार्यों की समीक्षा की| जिलाधिकारी ने कहां कि कोविड-19 टीकाकरण के लक्ष्य को जल्द से जल्द प्राप्त किया जाए तथा इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से आपसी परस्पर सहयोग के साथ कार्य किया जाए |

जिलाधिकारी के बालाजी ने कहा कि कार्यो में कोताही न बरती जाए| उन्होंने जनपद में ऑक्सीजन की उपलब्धता, अस्पतालों में बेड की उपलब्धता, सेंपलिंग, एंबुलेंस की उपलब्धता आदि विभिन्न बिंदुओं पर एक-एक कर समीक्षा की व आवश्यक दिशा निर्देश स्वास्थ्य व प्रशासनिक अधिकारियों को दिए|

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन ने कहा कि आमजन को कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाए| उन्होंने कहा कि सभी मास्क का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, सैनिटाइजर का उपयोग करें व नियमित अंतराल पर अपने हाथ धोएं|

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रवीण गौतम ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण में प्रथम डोज में जनपद 82% उपलब्धि है तथा द्वितीय डोज में 47% उपलब्धि है| उन्होंने कहा कि इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है तथा लक्ष्य को प्राप्त किया जाएगा|

इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी नगर दिवाकर सिंह, उप जिला अधिकारी सदर संदीप भागिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज सहित अन्य प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे|

Related posts

महाराजा अग्रसेन सेवा समिति ने कोरोना से बचाव के लिये किया जागरूक

Mrtdarpan@gmail.com

पूर्व विधायक के कोल्ड स्टोरेज में बॉयलर फटा, पांच की मौत, 50 से अधिक घायल

Ankit Gupta

डीएम द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News