मेरठ आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी के0 बालाजी ने कहा कि मतदाता सूची निर्वाचन का आधार है इसलिए यह सुनिश्चित करें कि मतदाता सूची सही व त्रुटिविहीन हो। उन्होने इस बात को भी कहा कि ईपी रेशो को मानक अनुरूप रखा जाये।
डीएम के0 बालाजी ने निर्वाचन के लिए पोलिंग पार्टी रवाना स्थल, सामग्री, बैलेट बाॅक्स आदि जमा करने के स्थल/मतगणना स्थल के चयन को अंतिम रूप देने के लिए कहा। उन्होने अतिसंवेदनषील, संवेदनशील व अति संवेदनशील प्लस मतदान केन्द्रो को भी अंतिम रूप देने के लिए कहा। उन्होने कहा कि असामाजिक तत्वों व समाज में वैमनस्य फैलाने वालो को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये।
एडीएम वित्त सुभाष चन्द्र प्रजापति ने बताया कि जनपद में 479 ग्राम पंचायते है, 6373 ग्राम पंचायत वार्ड है, 824 क्षेत्र पंचायत वार्ड है तथा 33 जिला पंचायत वार्ड है। वर्तमान तक 2351 मतदेय स्थल व 865 मतदान केन्द्र है।
एडीएम सिटी अजय तिवारी ने निरूदीकरण की कार्यवाही करने के लिए कहा। उन्होने कहा कि जनता से बेहतर समन्वय स्थापित करे। इस अवसर पर सुरक्षा संबंधी बिन्दुओ, मतदान व मतगणना कार्मिको की तैनाती आदि विषयो पर विस्तार से चर्चा की गयी व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर एडीएमई मदन सिंह गब्र्याल, एडीएम सिटी अजय तिवारी, नगर मजिस्टेªट एस0के0 सिंह, एसडीएम मवाना कमलेश गोयल, एसीएम चन्द्रेश कुमार सिंह, एसडीएम सदर संदीप भागिया, सरधना अमित कुमार भारतीय आदि मौजूद रहे।