मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

वेस्ट यू0पी0 के लोगों को सबसे बेहतर एवं सस्ती स्वास्थय सेवाऐ दे रहा है विम्स- डॉ0 सुधीर गिरि

विम्स हॉस्पिटल ने अमरोहा, हापुड़ मेरठ एवं बिजनौर में निशुल्क चिकित्सा व रक्तदान शिविर लगाया

मेरठ/गजरौला। ग्रामीण अंचल में सस्ती एवं बेहतर स्वास्थय सेवाओ को घर-घर पहुंचाने के मिशन के साथ वेंक्टेश्वरा समूह के मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल विम्स ने आज अमरोहा के बावनखेडी, मेरठ के हसनपुर, हापुड के सबली, बिजनौर के नहटौर समेत आज एक साथ आधा दर्जन अलग-अलग स्थानो पर निशुल्क स्वास्थय/रक्तदान शिविरो का आयोजन किया। इस अवसर पर वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने ’’स्वस्थ भारत समृद्ध भारत’’ के सपने को साकार करने में विम्स की प्रभावी भूमिका की बात करते हुए वेस्ट यू0पी0 के लोगो विशेष रूप से ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों में विश्वस्तरीय स्वास्थय सेवाऐ देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। स्वास्थय शिविरो का शुभारम्भ क्रमशः समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 एन0एस0 कालिया, डॉ0 अरशद इकबाल, डॉ0 ए0एस0 ठाकुर डॉ0 ईकराम ईलाही, डॉ0 दीपक अग्रवाल, डॉ0 प्रियंका, डॉ0 स्मृति गुप्ता आदि ने किया। प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने बताया कि जनवरी माह से ह्नदय रोगियो, कैंसर सर्जरी, डायलिसिस जैसी एडवान्स सुविधाओ के लिए अब मेरठ मुरादाबाद के लोगो को दिल्ली नहीं जाना पडेगा। यह समस्त सुविधाऐ बहुत ही कम दरों पर विम्स मल्टीस्पशियलिटी हॉस्पिटल में उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, विम्स के सी0ओ0ओ0 डॉ0 अरशद इकबाल, डॉ0 शमशाद अली, कुलदीप सिंह, शैलेंद्र रावत, मोहित, योगेश, रंजीत चहल, मेडिकल इर्न्टन्स नर्सिंग सुपरिटेन्डेन्ट एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

जिला एथलीट एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतयोगिता में रजत पदक जीतने पर एथलीट का सम्मान

सोमदत्त विहार मे धूमधाम से मनाई हनुमान जयंती

Ankit Gupta

भारतीय रेडक्रास सोसायटी के चुनाव कराया जाना प्रस्तावित

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News