मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

यू.पी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन द्वारा पत्रकार संगोष्ठी का आयोजन

 

मेरठ। यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) मेरठ द्वारा एन.एच 58 स्थित वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में जिला कार्यकारणी के मनोनयन पत्र वितरण व पत्रकार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की कैंपस डायरेक्टर डॉ प्रभात श्रीवास्तव, डायरेक्टर एडमिशन अलका सिंह, संदीप भान, निपुण त्यागी व उपजा के प्रान्तीय उपाध्यक्ष हरेन्द्र चौधरी, जिलाध्यक्ष अजय चौधरी,जिला महामंत्री ललित ठाकुर,जिला संगठन महामंत्री राजू शर्मा, जिला उपाध्यक्ष पवन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मुनेंदर त्यागी, जिला कोषाध्यक्ष विश्वास राणा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यकारिणी के पत्रकारों को मनोनीत पत्र वितरण किए गए।
इस दौरान हरेंद्र चौधरी ने 27 नवंबर को होने जा रहे प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन को लेकर बताया कि नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती के अवसर पर मेरठ में प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) मेरठ द्वारा किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री सहित प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री मौजूद होंगे। यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा प्रान्तीय पत्रकार सम्मेलन को लेकर भी सभी पत्रकारों से सम्मेलन को सफल बनाने व निर्धारित समय से पहुंच कर पूरा सहयोग देने का आवाहन किया। उन्होंने कहा की मेरठ की क्रांतिधरा पर अन्य प्रान्तों से आने वाले पत्रकारों का इस तरह से स्वागत किया जाए ताकि मेरठ के पत्रकारों का नाम ऊंचा हो। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, जिला महामंत्री ललित ठाकुर, जिला संगठन महामंत्री राजू शर्मा, जिला उपाध्यक्ष पवन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मुनेंद्र त्यागी, जिला कोषाध्यक्ष विश्वास राणा ,आईटी सेल प्रभारी अंकुश राठी, जिला सलाहकार सदस्य मनोज कुमार, मवाना तहसील महामंत्री उस्मान अली, सरधना तहसील अध्यक्ष साजिद कुरेशी, पारस गुप्ता, शिवकुमार शर्मा, विकास गुप्ता, मोहित कुमार, अखिल गौतम, फरमान खान, अनिल यादव, अनीश खान, जिया चौधरी, अहमद हुसैन, जाकिर तुर्क, जीएन त्यागी, अभिलाष भारती, नागेंद्र गोस्वामी आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Related posts

4481 की हुई जांच 99 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, दो की हुई आज मौत

शोभित विश्वविद्यालय के छात्र करेंगे बीएमडब्ल्यू (BMW) की आधुनिक तकनीक पर प्रशिक्षण

मेरठ में आज एक मरीज की हुई कोरोना से मौत

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News