मेरठ दर्पण- मेरठ में खेली गई जिला एथलीट एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतयोगिता में रजत पदक जीतने पर आज बहादरपुर गाँव पहुँच कर अनिल चौधरी दबथुवा (भाजपा नेता) ने आरजू नेहरा को प्रतीक चिन्ह देकर समान्नित किया । इस दौरान अनिल चौधरी दबथुवा ने कहा के युवाओ को पढ़ाई के साथ साथ खेल की तरफ भी धियान देना चाहये और खेल को करियर के तौर पर लेकर चलना चाहये , आज देश और प्रदेश की सरकारें खेल पर विशेष ध्यान दे रही है और ग्रामीण क्षेत्र में सुविधाएं बढ़ने पर जोर दे रही है । अनिल चौधरी दबथुवा ने ग्रामवशियो को अस्वासन दिया के जहां कही भी किसी खिलाड़ी को कोई भी खेल के विषय मे मदद की आवश्यकत होगी वो हमेशा खिलाडीयो के साथ रहेगे और सरकार से भी मदद करवाने का प्रयास करेगे ।इस दौरान अनिल चौधरी दबथुवा , विक्रम मास्टर , अमरपाल , जगपाल , पवन हुड्डा , रणवीर , महेश गुप्ता , हरि कृष्ण आदि लोग मौजूद रहे ।
next post