मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

भारतीय रेडक्रास सोसायटी के चुनाव कराया जाना प्रस्तावित

 

सचिव/नगर मजिस्ट्रेट रेडक्रास सोसायटी मेरठ राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी के चुनाव कराया जाना प्रस्तावित है। रेडक्रास सोसायटी की अनन्तिम मतदाता सूची में 5068 सदस्य है। यह अनन्तिम मतदाता सूची भारतीय रेडक्रास सोसायटी कार्यालय जिला पीएल शर्मा चिकित्सालय परिसर, नियर घंटाघर थाना देहली गेट मेरठ में प्रातः 10.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक दिनांक 15 जुलाई 2023 तक सभी सदस्यो के अवलोकनार्थ हेतु उपलब्ध है। सभी सदस्य इस सूची में अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि चैक कर सकते है। यदि सदस्यो को अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि संशोधन कराना है तो कार्यालय से संशोधन फार्म प्राप्त कर स्वयं भरकर देना होगा। यदि अनन्तिम मतदाता सूची में सम्मिलित किसी नाम पर कोई दावा या आपत्ति हो तो उसके संबध में नियत प्रारूप पर सूचना साक्ष्यो सहित उपलब्ध करा सकते है।

Related posts

फास्‍टैग बिना अब नहीं करा सकेंगे गाड़ियों का थर्ड पार्टी बीमा,जान लीजिए 1 जनवरी से क्या होगे नियम

शोभित विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार रमन कौशिक हुए सम्मानित

Mrtdarpan@gmail.com

26 जनवरी को होगा मैत्री क्रिकेट मैच..‘वोट फोर योर फ्यूचर’ स्लोगन भी दिया

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News