मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

स्वंतन्त्रता दिवस के महत्व को बच्चों को समझाया

विज्ञापन

मेरठ- ग्लोबल सोशल कनेक्ट ने रैन बसेरा , पल्लववपुरम में अपने तारे ज़मीन पर प्रोजेक्ट के बच्चों को उनके उत्साह के लिए प्रमाण पत्र दिए । यहां के बच्चों में अनंत प्रतिभाएं छिपी हैं।छोटी-छोटी प्रतिभाओं में इतनी ऊर्जा है कि अगर इन्हें उचित मार्गदर्शन मिले तो ये क्या नहीं कर सकते हैं । बच्चों ने अपने हुनर को दिखाते हुए सबका मन मोह लिया । बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावक भी काफी खुश थे । कार्यक्रम में मेरा शहर मेरी पहल से अंकुश चौधरी जी , विपुल सिंघल , सुरेंद्र शर्मा एवं नवीन अग्रवाल ने बच्चों को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साह बढ़ाया । ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था से देवराज सोम जी , एजुकेशन कोऑर्डिनेटर बबिता सोम ने बच्चों को स्वंतन्त्रता दिवस के महत्व को बच्चों को समझाया और अपने प्रोजेक्ट तारे ज़मीन पर के आगे के कार्यक्रम की जानकारी दी । कार्यक्रम में अध्यक्षा ऋचा सिंह , गुलशन खान , समद खान , माणिक चौधरी , कुशाग्र , तनिष्क आदि उपस्थित रहे ।

Related posts

मेरठ जिलाधिकारी कार्यालय पर छात्र नेताओं ने किया प्रदर्शन

राज्य सरकार द्वारा कृषक हित में संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ उठाये किसान- विधायक डा0 सोमेन्द्र तोमर

Mrtdarpan@gmail.com

जिलाधिकारी ने किया लोहिया मंडी का निरीक्षण

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News