मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

राज्य सरकार द्वारा कृषक हित में संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ उठाये किसान- विधायक डा0 सोमेन्द्र तोमर

जनपद में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ किसान सम्मान दिवस समारोह मेला व कृषि प्रदर्शनी एवं रबी गोष्ठी का आयोजन

 

प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कृषको की समस्याओं का समाधान तत्परता से किया जाये-जिलाधिकारी

किसान सम्मान समारोह का उद्घाटन करते विधायक और जिलाधिकारी

किसान सम्मान दिवस समारोह में 92 कृषको को किया गया सम्मानित

मेरठ – प्रसार सुधार (आत्मा) योजनान्तर्गत किसान सम्मान दिवस समारोह मेला व कृषि प्रदर्शनी एवं रबी गोष्ठी का आयोजन भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चैधरी चरण सिंह जी के जन्मदिवस के अवसर पर आज उप कृषि निदेशक दिल्ली रोड मेरठ के परिसर में किया गया। किसान मेले का उदघाटन मा0 विधायक मेरठ दक्षिण डा0 सोमेन्द्र तोमर एवं जिलाधिकारी के0 बालाजी द्वारा किया गया। किसान मेले में कृषि, गन्ना, मत्स्य, रेशम, मण्डी, बासमती निर्यात जोन, उद्यान, सरस, निजी कृषि निवेश निर्माताओं/विक्रेताओं एवं कृषि यंत्र विक्रेताओं द्वारा स्टाल के माध्यम से अपने उत्पादों एवं योजनाओं का प्रदर्शन कृषकों के समक्ष किया गया।

मुख्य अतिथि एवं जिलाधिकारी द्वारा किसान मेले में लगाये स्टालों का अवलोकन किया गया। मेले में कृषि विज्ञान केन्द्र हस्तिनापुर के वैज्ञानिक डा0 आशीष त्यागी एवं डा0 पी0एस0 तिवारी द्वारा कृषि अवशेष प्रबन्ध एवं रबी फसलों की तकनीकी जानकारी दी गयी। बासमती निर्यात जोन के डा0 रितेष शर्मा द्वारा धान की बासमती प्रजातियों एवं अधिक उत्पादकता हेतु तकनीकी जानकारी से अवगत कराया गया। प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र हस्तिनापुर द्वारा स्व0 चैधरी चरण सिंह जी के जीवन परिचय एवं उनके द्वारा किसान हित में किये गये उल्लेखनीय कार्यो की विस्तार से चर्चा की गयी। सभी उपस्थित जन प्रतिनिधि गणों, अधिकारियों एवं प्रगतिशील कृषकों द्वारा भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चैधरी चरण सिंह जी चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलित कर श्रदांजली अर्पित की गयी।

विधायक डा0 सोमेन्द्र तोमर द्वारा अपने सम्बोधन में राज्य सरकार द्वारा कृषक हित में संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ उठाने का अनुरोध किया गया। कृषको विश्वास दिलाया गया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार के एजेन्डे में कृषको का हित सर्वोपरि है।

कार्यक्रम में उपस्थित मा0 विधायक किठोर सत्यवीर त्यागी द्वारा अपने सम्बोधन में स्व0 चै0 चरण सिंह जी को नमन करते हुये कृषको को आश्वस्त किया कि प्रदेश एवं भारत सरकार कृषको के हित के लिये कृत संकल्प है। कृषि विभाग द्वारा मेले के आयोजन की सराहना करते हुये कृषको से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर अपनी आय में वृद्धि करने अनुरोध किया।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी कृषि एवं सम्ब़द्ध विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कृषको की समस्याओं का समाधान तत्परता से किया जाये।

किसान मेले में आयोजित किसान सम्मान दिवस में कृषि एवं सम्बद्ध विभागों गन्ना, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, आदि द्वारा सर्वाधिक उत्पादक के आधार पर जनपद एवं विकास खण्ड स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कृषको को प्रमाण पत्र एवं शाल ओढाकर सम्मानित किया किया। कृषकों को दी जाने वाली पुरस्कार की धनराशि उनके बैंक खाते में स्थानान्तरित की जायेगी।

सर्वाधिक उत्पादकता के लिये गेहॅू में प्रदीप कुमार ग्राम गगोल, सरसों में विजेन्द्र सिंह ग्राम ईदरीशपुर, धान में पुष्पादेवी खडखडी व मौ0 शाहिद असीलपुर, उर्द में कालूराम महरोली, गन्ना पेडी में सुरेन्द्र सिंह दादरी, कलावती पीरपुर, राजन कुमार बाडम, गन्ना पौधा में श्री कालू सिंह मोहिउददीनपुर, अमरीश कुमार सतवाई एवं राम सिंह मिर्जापुर को जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिये सम्मानित किया गया। जनपद स्तर पर कुल 35 एवं विकास खण्ड स्तर पर कुल 57 कृषको को सम्मानित किया गया। मण्डी परिषद द्वारा लाटरी के आधार पर श्री विजेन्द्र सिंह ग्राम फफूंडा मेरठ को सोनालिका ट्रैक्टर पुरस्कार के रूप में प्रदान किया गया।

उप कृषि निदेशक ब्रजेश चन्द्र द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं देय अनुदान के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई गयी। जिला कृषि अधिकारी प्रमोद सिरोही द्वारा किसान मेले में स्टाल लगाने वाले संस्थाओं/विभागों एवं भाग लेने वाले कृषको का आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी डा0 दुष्यन्त कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य अनिल कुमार, स0नि0 सी0पी0आर0आई0 डा0 मनोज कुमार, चमन सिंह, सहा0नि0 मृ0प0 प्रबोध कुमार, मंण्डी सचिव एवं कृषि विभाग के समस्त कर्मचारी व कृषक आदि उपस्थित रहे।

Related posts

नवागत आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ ने किया कार्यभार ग्रहण

Ankit Gupta

हृदय रोगियो के लिए खुशखबरी मेडिकल कालेज में 15 दिनों में एंजियोप्लास्टी व एंजियोग्राफी के प्रारंभ होने की संभावना-प्राचार्य मेडिकल कालेज

नए एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने संभाला कार्यभार

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News