मेरठ- कलेक्ट्रेट पर छात्र नेता जुबेर अंसारी और अजमत अल्वी के नेतृत्व में जीजीआईसी कन्या इंटर कॉलेज कमेला हापुर रोड मेरठ में छात्राओं से कराई जा रही मजदूरी के विरोध में प्रदर्शन किया छात्रों ने कहा जीजीआईसी इंटर कॉलेज में शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कॉलेज के शिक्षक के सामने करीब 20 से 25 छात्राएं मजदूरी का कार्य कर रही है उन छात्राओं से ईट उठाकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर रखवाई जा रही हैं दुनिया के तमाम विश्वविद्यालयों कॉलेजों व स्कूलों में बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजा जाता है लेकिन जिस प्रकार जीजीआईसी कॉलेज में छात्रों से मजदूरी कराई जा रही है अगर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है तथा मेरठ के शैक्षिक संस्थानों की तारीफ पर कलंक है छात्रों ने ने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन एसडीएम को दिया तथा 1 हफ्ते के अंदर कॉलेज की प्रिंसिपल पूनम को सस्पेंड करने की मांग करी छात्रों ने कहा अगर 1 सप्ताह के अंदर कार्रवाई नहीं की तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे प्रदर्शन में मुख्य रूप से सम्राट मलिक,जुबेर अंसारी, अजमत अली ,अक्षय यादव ,गौतम शर्मा, शरीफ अल्वी, दीपक कश्यप ,दानिश शादाब, सोहेल अल्वी ,चांद अल्वी ,अनस फरदीन, मोहम्मद आकिब, साकिब, मुखबीर आदि छात्र मौजूद रहे
previous post