मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

रक्तदान विश्व में किया जाने वाला सबसे बड़ा महादान है- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन

’’विश्व रक्तदान दिवस’’ पर वेंक्टेश्वरा में ’’वृहृद रक्तदान शिविर’’ का आयोजन

मेरठ। आज विश्व रक्तदान दिवस पर राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित ’’विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल गजरौला एवं वी0जी0आई0 समूह मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में वृहृद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दोनो संस्थान के पदाधिकारियों ने बढचढ कर हिस्सा लेते हुए 92 यूनिट रक्तदान किया। वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने सभी देशवासियों का रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए इसे विश्व का सबसे बड़ा महादान बताया।
विम्स मल्टीस्पशियलिटी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक परिसर में आयोजित ’’विम्स रक्तदान शिविर’’ का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षाक सेवानि0 कर्नल डॉ0 प्रध्धुम्मन सिंह ने फीता काटकर किया। अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि जो दान किसी को नया जीवन देता है, उससे बड़ा महादान कोई हो ही नहीं सकता। निशुल्क रक्तदाताओ के रक्तदान के कारण ही कोरोना महामारी में कितने लोगों की जान बचने के साथ-2 सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों में पिछले 05 वर्षो में 30 प्रतिशत तक कमी आयी है। उन्होने सभी देशवासियों से स्वेच्छा से रक्तदान की अपील की।
विश्व रक्तदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी एवं मुख्यचिकित्सा अधीक्षक डॉ0 कर्नल (सेवानि0) प्रध्धुम्मन सिंह ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 एस0सी0 मिश्रा, विम्स के सलाहकार डॉ0 आर0एन0 सिंह, डॉ0 नीतेश कुमार, नर्सिंग सुप्रीटेन्डेन्ट वेदवीर िंसह, डॉ0 रजनी निकबेकर, डॉ0 दिपाली गुप्ता, अरूण गोस्वामी, आनंन्द नागर एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

स्मार्ट मोबाइल फोन पाकर खिले आंगनबाडी कार्यकत्रियों के चेहरे, सरकार का आभार व्यक्त किया

मेरठ कोरोना अपडेट

किसानों का शोषण कर रही है भाजपा सरकार- प्रियंका ग़ांधी

Mrtdarpan@gmail.com

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News