मेरठ/अमरोहा । श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय एवं विम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में जनपद अमरोहा के आदरणीय जिलाधिकारी वरिष्ठ आईएएस बीके त्रिपाठी जी, एडीएम विनय कुमार एवं शासन द्वारा नामित नोडल ऑफिसर डॉक्टर ए के मलिक एवं सीएमओ सौभाग्य प्रकाश एवं उत्तर प्रदेश शासन व स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने विम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में कोविड की तीसरी लहर के पूर्वानुमान के मद्देनजर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आदरणीय जिलाधिकारी महोदय ने कोरोना संक्रमण के पहली और दूसरी लहर में वेंकेटेश्वरा द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों के लिए विश्वविद्यालय एवं हॉस्पिटल प्रबंधन की जमकर प्रशंसा की उन्होने उम्मीद जताई कि कोविड की तीसरी लहर में अपनी शानदार चिकित्सा सेवाओं के लिए विम्स प्रदेश में ही नहीं, बल्कि देश में भी अव्वल स्थान हासिल करेगा। वेंकटेश्वरा समूह अपने दूरदर्शी अध्यक्ष एवं चेयरमैन डॉक्टर सुधीर गिरी के शानदार नेतृत्व में पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं आसपास के राज्यों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ कम दामों में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। प्रतिकुलाधिपति श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय डॉ. राजीव त्यागी विशेष रूप से उपस्थित रहे।