मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रो में वितरित की मेडिकल किट और मास्क

 

मेरठ-,जनसेवा अभियान के अंतर्गत रविवार को विधायक सोमेन्द्र तोमर ने ग्राम फफूंडा, गगोल एवं खेड़ा बलरामपुर का दौरा किया। जहाँ विधायक सोमेन्द्र तोमर ने ग्रामीणों का हाल-चाल जाना और वैश्विक महामारी कोविड 19 से बचाव हेतु मेडिकल किट और जनहित फाउंडेशन की निर्देशिका अनिता राणा मलिक के सहयोग से एन95 मास्क का वितरण किया। विधायक ने ग्रामीणों को महामारी से बचाव के लिए महत्वपूर्ण बाते बताई और कहा कि मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें साथ ही कहा कि जरूरी हो तब ही घर से बाहर निकलें। विधायक सोमेन्द्र तोमर ने ग्रामीणों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को आ रही समस्याओं की जानकारी लेकर उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। इस दौरान जनहित फाउंडेशन की निर्देशिका अनिता राणा, ग्राम प्रधान विपिन कुमार, राजपाल प्रधान, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कुमार उर्फ गुड्डू गगोल, नवीश कसाना, संजीव कुमार, डॉ. ओमकार सिंह, उधम सिंह, राजकुमार, सतीश भडाना, मदन बैसोया, विकास भडाना, राजीव अधाना, ओमप्रकाश चेयरमैन, अनार सिंह, नीलम सिंह, जितेन्द्र गुर्जर, मांगे भाटी, ओमपाल प्रधान, अनिल कश्यप, विकास कश्यप, पवन, योगेन्द्र प्रधान, सुनील प्रधान, सौकीन प्रधान, राहुल गुर्जर, प्रदीप आदि मौजूद रहें।

Related posts

बिजली कटौती से परेशान सपा नेता ने लोगो के साथ बिजली घर पर दिया धरना

ऑनलाइन निदेशों द्वारा मनाया गया सातवाँ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

आज की अपडेट-1

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News