मेरठ। गुरुवार को परतापुर क्षेत्र के कुंडा गांव के लोगो ने कुंडा बिजलीघर पर धरना दिया,जिसमे बिजली न आने, बिजली की आपूर्ति,व क्षेत्र में बिजली के नंगे तारो की शिकायत व ट्रांसफार्मर व खम्बो की समस्याओं को लेकर धरना दिया। सपा नेता पवन गुर्जर ने धरने में पहुँचकर अपना समर्थन दिया। सपा नेता का कहना है कि ग्रामवासियों की परेशानी को देखते हुए जब तक समस्या का समाधान नही हो जाता तब धरना जारी रहेगा ओर बिजली विभाग के ख़िलाफ़ लड़ाई जारी रहेगी ।इस दौरान नितिन कसाना , निशांत भड़ाना कुंडा ,अमन कसाना कुण्डा, योगेश कसाना रोहित कसाना आदि अन्य क्षेत्रीय लोग शामिल रहे।