मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

मेरठ के गांव नंगला गौसाई में गांव के विकास को लेकर बैठक

 

 

मेरठ-ग्राम नंगला गौसाई की नवनिर्वाचित प्रधान सरिता सिंह ने गांव के गणमान्य व्यक्तियों के साथ गांव के विकास के सम्बन्ध में चर्चा की।
मुख्य रूप से गांव की सफाई व राशन एवं गर्भवती महिलाओ व बच्चो को सरकार की ओर से मिलने वाली दवाइओ व खाद्य सामग्री पर वार्ता की , बैठक में सरकारी राशन विक्रेता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व बी एल ओ को पूरी ईमानदारी से कार्य करने का आदेश दिया।
बैठक में गांव के सभी माजरा में दिन निश्चित कर राशन बाटने की व्यवस्ता बनाने को कहा और कोविड के नियमो का पालन करने का आग्रह किया।
बैठक में मुख्य रूप से समिति चैयरमेन तरपाल सिंह , सरदार मनजीत सिंह , पुखराज सिंह , जरनैल सिंह , अमरपाल ढाका ,बलराम ,लिलूगिरि , नरेंदर , संदीप , प्रदीप ,लड्डू पहल , सुक्खे , हैप्पी पहल , नैनसिंह पल आदि ग्राम वासी मौजूद रहे।
सरिता सिंह ने कहा की वे आपने खर्च पर गांव में सेनेटाइजेशन करायेगी।
अंत में ग्रामवासियो का प्रधान के चुनाव में ऐतहासिक विजय दिलाने में दिए सहयोग का आभार व्यक्त किया।

Related posts

निर्धन कन्या सेवा समिति के तत्वधान में तृतीय कैम्प का आयोजन

संवाद फाउंडेशन के संकल्प अन्न सेवा का 12वा सप्ताह

भाजपा जिलाध्यक्ष सेअभद्र भाषा का प्रयोग करने वाला इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News