मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

3 महीने की दिव्यांग पेंशन की गंगा मोटर कमेटी को दान,विद्युत शवदाह गृह स्थापित करने की मांग

 

 

मेरठ।पर्यावरण एव स्वच्छता क्लब के निर्देशक आयुष-पीयूष गोयल ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते मेरठ शहर के हालात विकट होते जा रहे है प्रतिदिन समाचार प्राप्त हो रहे हैं कि हम अपने इष्ट मित्रों एवं प्रिय जनों को खो रहे है कोरोना से ग्रस्त रोगियों के अंतिम संस्कार सही तरीके से नहीं हो पा रहे हैं और आसपास रहने वाले स्वस्थ लोगों को अंतिम संस्कार के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है इस कारण हम चाहते हैं मेरठ स्थित सूरजकुंड श्मशान घाट पर विद्युत शवदाह गृह स्थापित हो इसी कड़ी में हम अपने प्रेरणास्रोत वरिष्ठ आईएएस
आलोक सिन्हा सर की प्रेरणा से हम दोनों भाई अपने 3 महीने की दिव्यांग पेंशन मात्र ₹  3100 गंगा मोटर कमेटी को समर्पित कर रहे हैं यदि विधुत संचलित शवदाह गृह मे कोरोना संक्रमित शवो का अंतिम संस्कार होता है तो कोरोना संक्रमण का खतरा भी कम होगा। लकड़ियों का प्रयोग नही होगा तो यह पर्यावरण अनुकूल होगा और प्रदूषण भी नही फैलेगा मृतकों की आत्मा शांति के लिए यह पर्यावरण एव स्वच्छता क्लब का छोटा सा प्रयास है क्योंकि इन परिस्थितियों में हम सभी लोगों को एक साथ मिलकर अपने अपने स्तर पर छोटे-छोटे प्रयास करने होंगे।

Related posts

“मातृभाषा की स्थिति एवं आवश्यकता” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन

मेरठ का एक और लाल देश के लिए शहीद हो गया

Mrtdarpan@gmail.com

वैश्य समाज ने गर्म कपड़े वितरित कर मनाया पूर्व पार्षद का जन्मदिन

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News