मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

निर्धन कन्या सेवा समिति के तत्वधान में तृतीय कैम्प का आयोजन

मेरठ दर्पण मेरठ- निर्धन कन्या सेवा समिति के तत्वधान में तृतीय कैम्प का आयोजन हुआ जो कि तेजगढ़ी चौराहे पर हुआ जिसमें तीनों कैंपों में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निर्धन कन्या सेवा समिति ने चाइनीज लाइटों का बहिष्कार कर 100000 मिट्टी के दिए का वितरण किया निर्धन कन्या सेवा समिति अध्यक्ष ठाकुर सचिन तोमर ने बताया की राष्ट्रहित का गला घोटकर छेद न करना थाली में मिट्टी वाले दिए जलाना अबकी बार दिवाली में और आम जनता से अपील की कि आप चाइनीस लाइफ में ना जलाएं मिट्टी के दिए ही चलाएं क्योंकि कहीं ना कहीं देखा जा रहा है जबसे चाइनीस लाइट मार्केट में आई है हमारे कुमार भाइयों का व्यापार उनकी मजदूरी लुप्त होती जा रही है इस को ध्यान में रखते हुए निर्धन कन्या सेवा समिति द्वारा एक लाख मिट्टी के दिए निशुल्क वितरण हर वर्ष किए जाते हैं मुख्य रूप से उपस्थित एडवोकेट प्रियंका अनेजा डॉ अनीता पुंडीर और समिति के पदाधिकारी संरक्षक मंडल से आचार्य राकेश कुमार शर्मा, सुनीता तोमर, मंजू ,माथुर, शैलजा शर्मा ,सीमा शर्मा, कल्पना शर्मा, रीना चौहान ,किरण, आनंद ,अंजलि ,परी समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे

Related posts

नकली कूटरचित NCERT की किताबें बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

मेरठ के मिले आज 180 नए मरीज,तीन की मौत देखे मरीजो की सूची

उ0प्र0 राज्य महिला आयोग ने की जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं 181 टीम/वन स्टाप सेन्टर के साथ बैठक, दिये आवष्यक निर्देष

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News