मेरठ दर्पण मेरठ- कंकरखेड़ा क्राइम इंस्पेक्टर को भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करना बड़ा महंगा पड़ गया। उन्होंने भाजपा नेताओं से अभद्रता करते हुए जिलाध्यक्ष के लिए गलत शब्दों का प्रयोग किया था और दौराला मण्डल अध्यक्ष की पिटाई कर उसे हवालात में डाल दिया था।
उन पर भाजपा नेता के कपड़े फाड़ने और मोबाइल छीनने का भी आरोप था।जिस पर काफी हंगामा हुआ था। आखिर एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है। अब भाजपा नेताओं में खुशी की लहर है।
बटजेबरा गांव निवासी भाजपा नेता रवि को इंस्पेक्टर क्राइम नरेंद्र प्रसाद ने मारपीट करते हुए हवालात में डाल दिया था। दरअसल, रवि अपने ही गांव के सोनू नामक युवक को छुड़ाने थाने में गया था। जिसे कंकरखेड़ा पुलिस ने एक प्लॉट पर निर्माण करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया था।
इस दौरान दौराला मंडल अध्यक्ष रवि की इंस्पेक्टर क्राइम नरेंद्र प्रसाद से कहासुनी हो गयी। जिस पर इंस्पेक्टर क्राइम ने भाजपा जिला अध्यक्ष अनुज राठी के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग कर दिया। इसके बाद काफी हंगामा हुआ और भाजपा नेता जिला अध्यक्ष अनुज राठी भी थाने पहुंच गये।
उन्होंने इंस्पेक्टर क्राइम की शिकायत एसएसपी, एडीजी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की। जिस पर उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। 11 नवंबर को यह घटना हुई थी और 15 नवंबर को एसएसपी ने इंस्पेक्टर क्राइम नरेंद्र प्रसाद के लिए लाइन हाजिर के आदेश कर दिए। 16 तारीख को यह आदेश कंकरखेड़ा थाने में पहुंच गए हैं। उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन में पहुंचने के आदेश दिए गए हैं।