मेरठ। मेरठ जनपद के खिर्वा जलालपुर के कम्पोजिट विद्यालय जूनियर हाई स्कूल में मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के माध्यम से उन्नत भारत योजना, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के दृष्टिगत एमआईटी साइंस क्लब द्वारा वैज्ञानिक चमत्कारों के प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि चीफ इनोवेशन ऑफिसर संदीप द्विवेदी ने कहा कि विज्ञान के प्रति जागरूकता के लिए विज्ञान क्लब द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें सफलता भी मिल रही है। समाज में फैली कुरितियां एक दाग के समान है। सभी लोग समाज में जागरूकता लाने का कार्य करें। भ्रामक विज्ञापन एवं ढोगी बाबाओं, ओझा-सोखा के चमत्कारों पर विश्वास न करें। इन सभी के पीछे विज्ञान का चमत्कार होता है। उन्नत भारत अभियान योजना के अंतर्गत एमआईटी द्वारा गोद लिए गए गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, स्वावलंबन, उन्नत कृषि तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विकास पर आयोजित “उन्नत गांव विकसित राष्ट्र” कार्यक्रम किये जा रहे है।
विज्ञान संचारिका अंजलि ढाका ने हवा में हाथ हिलाकर नोट, भभूत एवं सोने की चेन निकालना, खाली डिब्बे से फूल माला निकालना, जग से पानी गायब करना, मोमबत्ती का हवा में जलना, दो रस्सी को काटकर जोड़ना आदि अनेकों चमत्कारों का वैज्ञानिक तरीके से पर्दाफाश कर ग्रामीणों, शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को जागरूक किया। इस कार्यक्रम में खिर्वा जलालपुर जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य यदुवीर सिंह त्यागी, सलीम फौजी, डॉ दिग्विजय सिंह,सचिन गुप्ता,डॉ आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।