पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर अन्य होटलों में जांच पड़ताल की जा रही है। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि यह गिरोह डिस्टलरी से कंपनी के रैपर और बोतल खरीद लेता था। जिसके बाद बोतलों में नकली शराब भरकर शहर के कई होटलों में पहुंचाई जाती थी। शनिवार की रात पुलिस ने शहर के कई होटलों में छापा मारा। वहां से नकली शराब बरामद हुई। पुलिस का दावा है कि इस गिरोह का नेटवर्क दूर तक फैला है। गिरोह से जुडे़ अन्य लोगों की तलाश जारी है।
रात में सप्लाई करते थे शराब
पुलिस के मुताबिक, नकली शराब होटलों में रात में ही सप्लाई होती है। पुलिस को तीन होटलों में नकली शराब मिली। दो होटल मैनेजर समेत चार कर्मचारियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद उनको छोड़ दिया। मामले में आबकारी विभाग के अधिकारियों से भी पुलिस सलाह ले रही है। एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि नकली शराब बनाने और बेचने वालों की तलाश में अभियान जारी है। इससे जुड़े हर व्यक्ति पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।