समाजसेवी डा राजीव गुप्ता ने बहन को राखी के शगुन के रूप में दिया पौधा।
महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष, मां अम्बा बालिका डिग्री कालिज ग्वालीखेडा बागपत के प्राचार्य सुप्रसिद्ध समाजसेवी डा राजीव गुप्ता ने रक्षा बंधन पर्व को अनूठे ढंग से मनाया ।। अपनी बड़ी बहन को राखी बांधने के बाद शगुन के रूप में एक पौधा उपहार में दिया।।
इस बदलती परंपरा से पूरा परिवार खुश नजर आया।
डा राजीव गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषित होता जा रहा है ऐसे में हमें प्रत्येक पर्व त्यौहार या घर के शुभ कार्यों पर पौधारोपण करना चाहिए ओर पौधे ही उपहार में देने चाहिए।।
डा राजीव गुप्ता की बड़ी बहन श्रीमती अनिता गुप्ता ने कहा कि भाई के द्वारा चलाती गयी परंपरा से पूरा परिवार खुश है और यह परंपरा पूरा परिवार हमेशा आगे बढायेगा।।
इस अवसर पर उनकी बहनें श्रीमती अनिता, श्रीमती अंजू, श्रीमती अमृता, श्रीमती शवेता जैन, डा अंजू, श्रीमती पूनम, ज्योति , आदि ने भाई के द्वारा चलायी गयी परंपरा की तारीफ की ।
इस अवसर पर परिवार के सदस्य उनकी पत्नी श्रीमती रेन, बेटी सिद्धि, बेटे आकाश और विकास भी उपस्थित रहे।