बिनौली। बरनावा के लाक्षागृह स्थित श्री महानंद संस्कृत विद्यालय के 43 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर शुक्रवार को ब्रहमचारियो ने यौगिक क्रियाओं के एक से बढकर एक प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।
व्यायाम शिक्षक विजय कुमार भाईजी के निर्देशन में गुरुकुल के ब्रहमचारी हिमांशु आर्य, मंदीप, अभिषेक शर्मा,अजय शर्मा, अनिकेश, दिलावर, पुनीत कुमार, अर्पित, चिराग, वेदांत, आकाश, शिवम, अर्जुन, प्रियांशु, मयंक, यश गुप्ता, आदि ने सूर्य नमस्कार, भुजंगासन, ताड़ासन, सर्पासन, शीर्षासन, मयूरासन, दीपक आसान, चक्रासन, पदमासन व विभिन्न आसनों का स्तूप बनाकर प्राणायाम आदि यौगिक क्रियाओं की प्रस्तुति से सबको आश्चर्यचकित कर दिया। इस अवसर पर ब्रह्मचारियों ने देशभक्ति गीत, नाटक, कविताएं भी प्रस्तुत की संचालन आचार्य अंकुर भारद्वाज, सौदान शाश्त्री, अजब सिंह ने संयक्त रूप से किया। मास्टर संजीव मुलसम, फकीर चंद त्यागी, अनुज चौहान, धनवीर दत्त, धीरज रुद्रपुर, धनपाल प्रधान आदि उपस्थित रहे।