मेरठ कंकर खेड़ा बाजार रेलवे ग्राउंड से श्रीराम मंदिर निधी समर्पण अभियान के निमित एक जनजागरण बाईक रैली निकली गई।
रैली शंकर नगर की सभी बस्तीयों बड़ा बाजार,छोटा बाजार,गुरुनानक बाजार,सरधना रोड, अम्बेडकर रोड, लाला मोमहदपुर,कासमपुर से होते हुए दुर्गा मंदिर पर समाप्त हुई। शंकर नगर के सभी कार्यकर्ता, अनुसांगिक संगठनों के कार्यकर्ता, एवं हिंदू समाज के सभी लोग रैली में शामिल हुए।
रैली में मुख्य रूप से निपुण मित्तल,नीरज मित्तल,विवेक रस्तोगी,संजय त्रिपाठी,अशोक सबलोक,राजेश खन्ना,विनय विरालिया,अक्षय चौधरी,विभोर चौधरी,ज्योति वाल्मीकि,ललित लाखवान, गुल्लू ठाकुर, शिवम त्रिपाठी,सुरेश लोधी,निशांक गर्ग,चिराग गुप्ता,करण विग,नीरज पवार,बबिता खन्ना,नितिन गर्ग, करण चावला आदि कार्यकर्ता रैली में मौजूद रहे।