मेरठ- एनएच 58 स्थित दौराला गांव के सामने सुबह 5:30 बजे दौराला बाजार से वापस आते समय बाग के सामने तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार भराला गांव निवासी मनोज चौधरी 45 वर्ष की मोके पर ही मौत हो गई मौके पर दौराला पुलिस पहुंची और टोल एंबुलेंस की मदद से एसडीएस ग्लोबल ले जाया गया जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
previous post