बर्ड फ्लू के लिए जनपद स्तर का इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम हुआ संचालित-मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी
मेरठ- मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कंसल ने बताया कि प्रमुख सचिव पशुधन से प्राप्त निर्देषों के अनुक्रम में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फलूएन्जा) महामारी की निगरानी हेतु एक इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम एनआईसी मेरठ में दिनांक 14 जनवरी 2021 की प्रातः 06.00 बजे से क्रियाषील किया जा रहा है जिसका दूरभाष नं0-0121-2664633 है। यह नंबर 24 घंटे क्रियाशील रहेगा। उन्होने जनपदवासियों से अपील करते हुये कहा कि उनके क्षेत्र में कहीं भी अधिक संख्या में आकस्मिक रूप से पक्षियों की मृत्यु होना पायी जाने पर वह तत्काल इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम के दूरभाष नं0-0121-2664633 पर सूचित करे।