मेरठ- जिलाधिकारी के0 बालाजी ने आज राजकीय संग्रहालय का निरीक्षण किया। उन्होने वहां विभिन्न कलाकृतियो, गैलरी आदि का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने वहां म्यूजियम, पार्क, शहीद स्मारक स्थल, मंगल पाण्डे जी की मूर्ति को देखा व संग्रहालय की सभी पांचों विथीकाओं (गैलरी) का भ्रमण किया तथा वहां पर चल रहे निर्माण कार्यों की भी जानकारी ली।
राजकीय संग्राहलय के संग्रहालयाध्यक्ष पतरू ने बताया कि प्रथम विथीका में मेरठ की 1857 की क्रांति का चित्रण है, दूसरी विथीका में 1857 की संपूर्ण भारत की क्रांति का चित्रण है, तृतीय विथीका में निर्माण कार्य चल रहा है, चतुर्थ विथीका में आजादी से जुडे हुये महत्वपूर्ण अवषेष एवं आजाद हिन्द फौज की वर्दी, चरखे, स्मारक सिक्के आदि है व पंचम विथीका में मेरठ के पुरातात्विक अवशेष का प्रदर्षन किया गया है।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट एस0के0 सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।