मेरठ दर्पण
Breaking News
शामली

जनचेतना दिव्यांग सोसायटी की बैठक आयोजित

शामली शहर की दिव्यांगजनो की संस्था जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 एन0 जी0 ओ0 शामली द्वारा हनुमान धाम पर वर्ष 2021 की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया।जिसमे जिले के दिव्यांगजन पदाधिकारियों के साथ आगामी कार्य योजना उपकरण वितरण कार्यक्रम,दिव्यांगो की समस्याओं,कार्ययोजना पर सभी ने विचार व चर्चा की।संस्था द्वारा चलाये जा रहे निःशुल्क सदस्यता दिव्यांगजनो हेतु अभियान पर बल दिया गया। इस अवसर पर सोसायटी संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल ने बताया कि दिव्यांग कैंपो में प्रमाणपत्र बनवाने,योजनाओ के फार्म भरने,दिव्यांग विभाग से कार्य कराने में जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 का दिव्यांगो को सेवा की जा रही है।ऊन कस्बे में निःशुल्क वाचनालय भी शुरू किया गया है।विभिन्न कार्य योजना इस वर्ष के लिये तैयार करने हेतु आम बैठक का आयोजन कार्यकर्ताओ के साथ की गई। संस्था प्रदेश सचिव सूर्यकान्त ने कहा कि सोसायटी प्रदेश के विभिन्न जनपदो में टीम तैयार कर दिव्यांगजनो के हित मे कार्य करेगी। जिलाध्यक्ष सपन ठाकुर ने कहा कि हम सब दिव्यांग बंधु सोसायटी के कार्य के प्रति समर्पित है।मिलकर कार्य सेवा सहयोग कर रहे है। बैठक में नगर अध्यक्ष शिवांक गर्ग,महामंत्री वैभब गोयल, जिला सयोजिका रजनी गायत्री,नगर सचिव महिला मंजू आर्य,मुख्य सरक्षक नीरज गौत्तम,अध्य्क्ष नन्द किशोर मित्तल,जिलाध्यक्ष सपन ठाकुर,सचिव सूर्यकांत,राजकुमार, प्रचार मंत्री मनमोहन शर्मा,देवेंद्र सैनी,सुंदर सोंलकी ,वैभव तायल, याकूब जी ,डॉ नितिन वत्स उपस्थित रहे।

Related posts

चौधरी राशिद सैफी बने पीसीआई के राष्ट्रीय सचिव

Mrtdarpan@gmail.com

झिंझाना पुलिस द्वारा अवैध मादक 11.50 किलोग्राम डोडा पोस्त व तस्करी मे प्रयुक्त 01 टाटा कैटर सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

Mrtdarpan@gmail.com

श्री दुर्गा प्रसाद पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस को विद्यालय में बड़े धूमधाम के साथ मनाया

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News